Inkhabar logo
Google News
सुल्तानपुर में ट्रेन को धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सुल्तानपुर में ट्रेन को धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रेलवे विभाग की तरफ से एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है,जहां रेलवे के अधिकारियों को ले जाने वाली डीपीसी ट्रेन पटरियों के बीच में ही खराब हो गई. इस खराब हुई ट्रेन को रेलवे कर्मचारियों के द्वारा धक्का मारकर लूप लाइन में लाया गया. इस ट्रेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. आपको बता दें कि इस डीपीसी ट्रेन से अधिकारी सुलतानपुर से लखनऊ की तरफ जा रहे थे. अचानक से यह ट्रेन आउटर पर खड़ी हो गयी. इस ट्रेन के मेन लाइन पर खराबी होने की वजह से इस रुट से गुजरने वाली और भी कई ट्रेनें प्रभावित होने लगीं. इसको देखते हुए रेलवे के कर्मचारियों ने धक्का मारकर ट्रेन को मेन लाइन से हटाकर लूप लाइन में किया गया. रेलवे कर्मचारियों के ट्रेन को धक्का मारने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस वीडियो में ट्रेन को धक्का लगाते हुए लोग नजर आ रहें हैं.

क्रॉसिंग के दोनों तरफ खड़े दिखे लोग

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास स्थानीय लोग भी मौजूद हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे क्रासिंग बंद है. क्रासिंग के दोनों साइड लोग खड़े हैं. बीच में ट्रेन को धक्का देकर लोग आगे कर रहें हैं. वीडियो में लोग यह कहते हुए भी सुने जा सकते हैं कि बड़ी देर से लोग परेशान हैं. फाटक बंद हैं ट्रेन को धक्का दिया जा रहा हैं. ट्रेन को धक्का देने वाली यह घटना आस पास के इलाकों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Tags

amethi newsAmethi stationAmethi trainAmethi train pushingindian railwayinkhabarman pushing trainNihalgarh railway stationRailway Workerstrain pushing videotrain video viralViral video
विज्ञापन