Inkhabar logo
Google News
सरकारी स्कूल में बार-बालाओं का 'अश्लील डांस' का वीडियो वायरल, फँसे प्रिसिंपल

सरकारी स्कूल में बार-बालाओं का 'अश्लील डांस' का वीडियो वायरल, फँसे प्रिसिंपल

Trending News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से एक आपत्तिजनक मामला सामने निकल कर आ रहा है. यहाँ के एक कम्पोजिट स्कूल में बार-बालाओं के अश्लील डांस’ का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के सामने आते ही शिक्षा महकमे में हड़कंप का माहौल है. इस वीडियो में विद्यालय परिसर में बार-बालाओं के ठुमके और कुछ लोग नाचते हुए नज़र आ रहे हैं. आलम ऐसा है कि यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और तमाम लोग स्कूल प्रशासन पर सवाल उठाते नज़र आ रहे हैं.

 

शादी-विवाह पर है सख्त नियम

यह मामला लक्ष्मीपुर के सोंधी गांव विकासखंड स्थित सरकारी स्कूल का है. आपको इत्तिला दे दें कि यह एक सरकारी नियम है कि स्कूल या कैंपस परिसर में किसी भी तरह के शादी-विवाह का प्रोग्राम आयोजित करना सख़्त मना है. अब इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल के ख़िलाफ़ नोटिस जारी किया गया है.

 

स्कूल परिसर में “नाच-गाना”

इन तमाम नियम-कायदों को दरकिनार करते हुए बीते दिनों इस विद्यालय परिसर में एक आर्केस्ट्रा नाच-गाने का प्रोग्राम आयोजित किया गया था. जिसमें बार-बालाओं को भी बुलाया गया था. स्कूल परिसर के दरमियान बैठ कर तमाम लोगों ने डांस का लुत्फ उठाया। इस वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि स्कूल परिसर में ही जमकर अश्लील गाने पर नाच-गाना किया गया है और बड़ी तादाद में लोग नाच-गाने का मज़ा ले रहे हैं.

 

वाकये का वीडियो वायरल

 

इस मामले में वीडियो वायरल होते ही नाच-गाने और बार-बालाओं का इंतज़ाम करने वाले लोगों में कोहराम मच गया. वीडियो के वायरल होते ही शिक्षा महकमे में मामले पर ज़वाब का नोटिस जारी कर दिया गया है. इस बारे में स्कूल प्रशासन का कहना है कि उस दिन स्कूल के तमाम मुलाज़िम छुट्टी पर थे और स्कूल की चाबी किसी रसोइयों के हवाले थी. इस मामले की तफ्तीश जारी है.

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

Tags

BSAdancerorchestra in schoolprincipalsocial mediatrending latest news in hindiTrending newsViral video
विज्ञापन