नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो से आए दिन अलग-अलग तरह के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. आपने भी दिल्ली मेट्रो में कई प्रेमी जोड़ों को रोमांस करते या लड़ते झगड़ते देखा होगा. लेकिन अब दिल्ली की सड़कों पर भी यही हाल दिखाई दे रहा है जहां इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक प्रेमी जोड़ा दिल्ली की सड़कों पर चलती बाइक पर रोमांस कर रहा है.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब बाइक पर रोमांस करते कपल का वीडियो वायरल हुआ हो इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियोज़ सामने आ चुके हैं. वीडियो की बात करें तो इसमें फ्लाईओवर पर एक लड़का बाइक दौड़ाता दिखाई दे रहा है. लड़के ने लड़की को अपनी आगे की सीट पर बैठाया हुआ है जहां लड़की ने युवक को ज़ोर से गले लगाया हुआ है. इस बीच लड़का कई गाड़ियों को ओवरटेक भी करता है और धड़ल्ले से बाइक दौड़ाता नज़र आता है. इस घटना को एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया है.
वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसके बाद दिल्ली पुलिस से भी कई लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Buntea नाम के यूज़र ने इस वीडियो को साझा किया है. इस वीडियो पर अब तक 83 हजार से भी व्यूज आ चुके हैं वहीं सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूज़र्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और बाइक पर दिखाई देने वाले कपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं.
कमेंट बॉक्स में जाएं तो लोग इस वीडियो को देख कर भड़क रहे हैं. वीडियो को देख कर एक यूज़र ने लिखा है, ‘देख लो बच्चों, ये सब कभी मत करना’, तो एक अन्य यूज़र ने लिखा ‘ये दिल्ली में चल क्या रहा है, कभी मेट्रो कभी पार्क तो कभी सड़क पर’. इसी तरह इस वीडियो पर अब तक कई कमेंट आ चुके हैं.
ये वीडियो ऐसा है, जिसे देखते ही लोग भड़क गए हैं. कोई कह रहा है कि ‘देख लो बच्चों, ये सब कभी मत करना’, तो कोई कह रहा है कि ‘ये दिल्ली में चल क्या रहा है, कभी मेट्रो कभी पार्क तो कभी सड़क पर’. इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘हीरोगिरी निकालो इन दोनों की. मजाक समझ के रखा है’, तो एक यूजर ने लिखा है, ‘ये जरूर कोई छपरी होगा’.
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…