Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Video : धोती कुर्ते में Cricket, संस्कृत में कमेंट्री… देखने वाले हो गए हैरान

Video : धोती कुर्ते में Cricket, संस्कृत में कमेंट्री… देखने वाले हो गए हैरान

नई दिल्ली : क्या अपने कभी सोचा है कि धोती कुर्ता पहनकर क्रिकेट भी खेला जा सकता है? जाहिर है नहीं सोचा होगा तभी तो आप इस खबर को पढ़ रहे हैं. इस बात को सच कर दिखाया है भोपाल शहर के कुछ लड़कों ने जिन्होंने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देते हुए ना केवल धोती […]

Advertisement
  • January 4, 2023 9:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : क्या अपने कभी सोचा है कि धोती कुर्ता पहनकर क्रिकेट भी खेला जा सकता है? जाहिर है नहीं सोचा होगा तभी तो आप इस खबर को पढ़ रहे हैं. इस बात को सच कर दिखाया है भोपाल शहर के कुछ लड़कों ने जिन्होंने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देते हुए ना केवल धोती कुर्ते में क्रिकेट खेला बल्कि संस्कृत में कमेंट्री भी की. इस शानदार खेल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने वाले दंग हैं कि कैसे लड़के मंत्रोच्चारण के साथ पाद पदक्कम क्रिकेट की शुरुआत कर रहे हैं.

वायरल हो रहा है वीडियो

वीडियो मध्यप्रदेश के भोपाल का बताया जा रहा है. वीडियो में खुले मैदान में कई खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने भारतीय परिधान कुर्ता और धोती पहना हुआ है. ये सभी पिच पर रनों के लिए दौड़ लगा रहे हैं. पीछे से मंत्रोच्चारण जैसी आवाज़ आ रही है. दरअसल इस खेल के ना केवल लिबास भारतीय हैं बल्कि कमेंट्री भी संस्कृति में है.

प्रतियोगिता में दिखा अलग अंदाज़

दरअसल ये एक क्रिकेट प्रतियोगिता थी. इस प्रतियोगिता में पेशेवर खिलाड़ियों की जगह ब्राह्मणों और बटुकों ने खेल खेला. अनोखी प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को भोपाल में की गई है. ये ब्राह्मण धोती-कुर्ता पहन कर क्रिकेट खेल रहे हैं. प्रतियोगिता का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया. प्रतियोगिता में मैच टेनिस बॉल से ही खेला गया. जहां हिंदी या अंग्रेजी की जगह संस्कृत भाषा का उपयोग किया गया. 10 ओवर के इस मैच में प्रथम विजेता को 31000 और दूसरे विजेता को 21000 और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5000 रुपए का इनाम भी दिया गया.

ये प्रतियोगिता तीन साल से करवाई जा रही है. जहाँ लोवर-टीशर्ट की जगह खिलाड़ियों को धोती कुर्ते में देखा गया. यह देखने के बाद खेल देखने वाले दर्शक भी रोमांच से भर उठे. इस मैच में भोपाल समेत कई जिलों की टीमों ने भाग लिया था.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement