उत्तरप्रदेश, UP Police Viral Video सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस द्वारा साझा किया गया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक खाकी वर्दी का जवान बुज़ुर्ग महिला को कोद में लिए एक कंधे पर बन्दूक टाँगे घूम रहा है. दरअसल यह पुलिस कर्मी महिला को वोट डालने में मदद कर रहा है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो आग पकड़ रही है उसे देख कर आपको भी अपने देश की पुलिस पर गर्व होने लगेगा. वीडियो 3 मार्च को यूपी पुलिस द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया गया है. वीडियो में एक पुलिस अफसर ऑन ड्यूटी बुज़ुर्ग महिला को उठा कर मतदान केंद्र तक लेजा रहा है. महिला शायद चलने में असमर्थ है जिसे देखते हुए पुलिस अफसर ने महिला की मदद करने की सोची होगी.
वायरल होता ये वीडियो उत्तरप्रदेश के गोरखपुर का है. बताते चलें उत्तरप्रदेश में बीते गुरुवार को विधानसभा चुनाव के छटवें चरण का मतदान हुआ. इसी दौरान ये वीडियो शूट कर अपलोड किया गया. अब तक वीडियो को 35 हज़ार बार देखा जा चुका है. वीडियो को उत्तरप्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल से साझा कर कैप्शन लिखा गया है, ‘कंधे पर बंदूक़ और गोद में माँ है, इसीलिए ख़ाकी पर इतना गुमाँ है.’ जनपद गोरखपुर में आरक्षी पवन कुमार ने थाना बढ़हलगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की मतदान स्थल पर सहायता कर लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी की भूमिका निभायी है.’
14 सेकंड का ये छोटा सा वीडियो अब इंटरनेट पर कई लोगों का दिल जीत चुका है. लोग इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा है, ‘इसलिए हमें यूपी पुलिस पर गर्व है. हमेशा की तरह इन्होने हम सभी को साबित किया है.’ बताते चलें उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव चलने वाले हैं. जहां अब 10 मार्च को परिणाम आने बाकि हैं.
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…