October 31, 2024
Advertisement
  • होम
  • Viral
  • वायरल : दवाई के पत्ते की तरह दिखने वाला Wedding Card, मेहमानों का चकराया सर
वायरल : दवाई के पत्ते की तरह दिखने वाला Wedding Card, मेहमानों का चकराया सर

वायरल : दवाई के पत्ते की तरह दिखने वाला Wedding Card, मेहमानों का चकराया सर

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : August 20, 2022, 8:37 pm IST
  • Google News

संबंधित खबरें

नई दिल्ली : लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए क्या क्या नहीं करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अनोखा वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है. इस वेडिंग कार्ड की ख़ास बात ये है कि ये किसी नार्मल कार्ड की तरह नहीं दिखाई देता है बल्कि ये किसी दवाई के पत्ते की तरह दिखाई देता है. जी हां! तस्वीर में दिखाई देने वाला ये कोई दवाई का पत्ता नहीं है बल्कि किसी की शादी का इनविटेशन है.

वायरल हो रहा है कार्ड

इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया में ये वेडिंग कार्ड छाया हुआ है. इस कार्ड को देख कर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूज़र्स वेडिंग कार्ड बनाने वाले और आईडिया देने वाले को क्रिएटिव बता रहे हैं तो कई यूज़र्स इस कार्ड को लेकर सर चकराने की बात भी कह रहे हैं. एक यूजर लिखता है- इसे देखकर कोई भी धोखा खा जाएगा. वहीं, एक दूसरे यूज़र ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘मुझे लगा शादी के कार्ड में दवाई दे आया.’ एक अन्य यूज़र लिखता है- इस कार्ड को देख मेहमानों का दिमाग चकराएगा. बता दें, जिस तरह किसी दवाई के पीछे का भाग होता है वैसा ही ये कार्ड भी डिज़ाइन किया गया है.

फार्मेसी में काम करता है दूल्हा

कार्ड के मुताबिक ये मामला तमिलनाडु का है और शख्स फार्मेसी से जुड़ा हुआ है.उसने अपने प्रोफेशन को ही अपने ख़ास दिन से जोड़ दिया है. वाकई इस शख्स ने अपनी शादी को यादगार और खास बना दिया. ये अनोखा तरीका काफी वाह-वाही भी बटोर रहा है. उसने शादी के कार्ड के साथ गजब की क्रिएटिविटी दिखाई है. लोग इस कार्ड को देखने के बाद दंग हैं. कार्ड में शख्स ने अपना और अपनी होने वाली पत्नी का नाम बखूबी से लिखा है. इतना ही नहीं इस कार्ड पर शादी की तारीख, खाने के समय के साथ-साथ और भी कई इवेंट्स का उल्लेख किया गया है. एक नज़र में देखने पर ये कोई आम दवा का पत्ता ही लगता है लेकिन ध्यान से देखें तो इसपर लिखे शब्द आपके होश उड़ा देंगे.

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन