लखनऊ: Viral Video: अपने लगभग हर शादी में कुछ रिश्तेदारों को ज्यादातर रूठते हुए ज़रूर देखा होगा। रूठने वाले रिश्तेदारों में सबसे पहला नाम होता है फूफा जी का और फिर दूसरा नाम होता है जीजा जी का। लेकिन शादी में रूठने पर बवाल हो जाए ऐसा तो कम ही सुनने में आता है। आपको बता दें, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) ज़िले से ऐसा ही मामला देखने को मिला है।
यहाँ की एक शादी में फूफा जी बस इस बात से नाराज़ हो गए क्योंकि उन्हें शादी में मटर-पनीर (Matar Paneer) नहीं मिला। मटर-पनीर न मिलने से बवाल ऐसा मचा कि जहाँ एक ओर कपड़े फटे और ताबड़तोड़ लात जूते चले तो वहीं दूसरी तरफ़ मामला शांत कराने के लिए पुलिस भी बुलानी पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। आइए आपको पूरा मामला तफ़सील से बताते हैं:
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला बागपत ज़िले के बड़ौत इलाके का बताया जा रहा है। यहाँ के एक बारात घर में शाम बुधवार को एक बारात आई थी। शादी में दुल्हन वालों ने दावत का इंतज़ाम किया था। बताया जा रहा है कि दावत में मटर-पनीर नहीं था। इसी बात को लेकर दूल्हे के फूफा जी समेत बाकी बाराती बुरी तरह से नाराज़ हो गए।
बस इसी बात से कहासुनी हुई और बारातघर अखाड़े मंच में तब्दील हो गया। दावत स्थल पर ऐसा हंगामा शुरू हुआ कि देखते ही देखते मारपीट की नौबत आ गई। दोनों तरफ के रिश्तेदारों ने मामले को शांत कराने की काफ़ी कोशिश की। लेकिन इतना समझाने-बुझाने के बाद भी हंगामा शांत नहीं हुआ और आख़िरकार बवाल मच कर रहा। दोनों तरफ़ से ख़ूब लाठी-डंडे, चप्पल-जूते और बेल्ट चल गईं। यह मार-पिटाई बड़ी देर तक चलती रही।
आपको बता दें, इस पूरे मामले के वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है। दावा किया जा रहा है कि ये घटना उत्तर प्रदेश के बागपत की ही है। जहाँ पर मटर-पनीर न मिलने से नाराज़ दूल्हे के फूफा ने पूरा बवाल खड़ा कर दिया। 1.12 मिनट के इस वीडियो क्लिप में नज़र आ रहा है कि दूल्हा और दुल्हन दोनों तरफ़ के लोग किस तरह से आपस में भीड़ गए। लड़ाई इतनी भयंकर थी कि रिश्तेदारों के कपड़े भी फट गए।
पूरे हंगामे की इत्तिला मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने भी लोगों को शांत कराने की पुरजोर कोशिश की। लेकिन ज़िद्दी रिश्तेदारों ने एक न सुनी इसके बाद पुलिस ने लाठियाँ फटकारनी शुरू की। जिसके बाद पुलिस के ख़ौफ़ और डंडे की पिटाई से बवाली भीड़ तितर-बितर हुई। इतना सब बवाल एक मटर-पनीर के लिए!! खैर इस पूरे मामले का वीडियो जब से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तब से लोग इस पर काफ़ी कमेंट कर रहे हैं।
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे…
सर्दी के मौसम में रजाई या कम्बल लपेटकर सोना चाहिए ताकि शरीर गर्म रहे. इंसान…
अगर आपके फेसबुक पर दो पेज एक जैसे नाम और मकसद के साथ हैं, तो…
रायगढ़ के स्टेशन चौक के पास एक कार ने बछड़े को टक्कर मार दी. टक्कर…