नई दिल्ली, आपने कभी न कभी तो ऑनलाइन कैब में ट्रेवल किया होगा. यह एक अच्छी सुविधा है जो हमें असमय और किसी भी जगह मिल जाती है. हालांकि इस सर्विस का चार्ज हमें कई बार परेशान कर देता है. महंगा चार्ज कैब इंडस्ट्री की एक सच्चाई है. जिस कारण कई लोग परेशान भी रहते हैं. कभी-कभी बारिश और ट्रैफिक की वजह से भी कैब कंपनी किराया बढ़ा देती हैं लेकिन आज जो चार्ज हम आपको दिखाने वाले हैं इसे देख कर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
हाल ही में एक व्यक्ति ने एक तस्वीर साझा की है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसमें एक व्यक्ति ने अपनी स्क्रीन का शॉट साझा किया है. जहां उबर कंपनी द्वारा एक कैब की बुकिंग के लिए चार्ज दिखाई दे रहा है. तस्वीर में कंपनी ने महज़ 50 किलोमीटर की राइड के लिए व्यक्ति से 3000 रूपए की मांग की है. इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए व्यक्ति ने लिखा है कि इससे सस्ती तो उसके घर से गोवा की फ्लाइट है. वाकई इस तस्वीर को देख कर लोग अचंभित हो रहे हैं. इस पर कई सोशल मीडिया यूज़र अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा इस तरह की वसूली पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
बता दें, यह वाक्या मुंबई निवासी श्रवणकुमार सुवर्णा के साथ हुआ है. इस तस्वीर में UBer का जनरल किराया 3041 रूपए दिखाई दे रहा है, तो वहीं प्रीमियर का किराया, 4081 रूपए है. एक्स्ट्रा लार्ज के दाम तो आपको और भी हैरान कर देंगे. जहां एक्स्ट्रा लार्ज के दाम, 5159 हैं. ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इस हिसाब से अगर किसी ग्राहक के घर की दूरी 50 किलोमीटर है तो प्रति 10 किलोमीटर को पार करने के लिए वह 500 रूपए देगा. ग्राहक ने बताया है कि इस राइड के लिए 1200 रूपए तक पर्याप्त हैं लेकिन uber इसके लिए पांच गुने तक के पैसे ले रहा है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…