नई दिल्ली : सोशल मीडिया वीडियो और तस्वीरों की ऐसी दुनिया है जो कभी-कभी आपको हैरान करती है कभी-कभी आपको परेशान भी कर देती है. इस दुनिया में रोज ही कोई ना कोई ऐसा वीडियो तैरता मिल जाता है जो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इसी बीच एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है […]
नई दिल्ली : सोशल मीडिया वीडियो और तस्वीरों की ऐसी दुनिया है जो कभी-कभी आपको हैरान करती है कभी-कभी आपको परेशान भी कर देती है. इस दुनिया में रोज ही कोई ना कोई ऐसा वीडियो तैरता मिल जाता है जो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इसी बीच एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाएं जिम में आपस में भिड़ती दिखाई दे रही हैं. इस भिड़ंत के पीछे की वजह जानकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे.
https://twitter.com/Baharkekalesh/status/1579022442219311104?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1579022442219311104%7Ctwgr%5E26d5db3a44b21df8a98f201030c9746e2b53e910%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Ftwo-women-clashes-in-the-gym-fight-over-gym-equipment-cctv-footage-viral-on-internet%2F1391142
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला जिम में एक स्मिथ मशीन के आगे खड़ी है. मशीन पर पहले से ही एक महिला कसरत कर रही है. दूसरी महिला अपनी बारी का इंतज़ार कर रही हैं. जब महिला की बारी आती है तो इसी बीच एक और महिला बीच में मशीन पर अपना हक़ जमाने आ जाती है और पहले से ही इंतज़ार कर रही महिला को धक्का दे देती है. फिर होना क्या था. दोनों महिलाएं आपस में उलझ जाती हैं. वीडियो में इस छोटी सी बात पर हुए झगड़े को बड़े रूप में बदलते देख सकते हैं. दोनों महिलाएं किसी बिल्ली की तरह एक -दूसरे पर झपटने लगती हैं.
दोनों एक दूसरे पर कई मुक्के भी बरसाती हैं. इसी बीच दो अन्य महिलाएं इस लड़ाई को रुकवाने के लिए बीच में आती हैं और वह इस लड़ाई को रुकवाती हैं. वीडियो को ट्विटर पर बाहर के कलेश नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. अब तक करीब हज़ारों लोग इस वीडियो को लाइक दे चुके हैं. वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूज़र्स अलग-अलग कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया, ‘वहां बहुत सारी कैलोरी बर्न हुई.’ तो अन्य ने लिखा, ‘मजबूत बालों के लिए बढ़िया वर्कआउट.’
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव