Inkhabar logo
Google News
Social Media पर गरीब बनकर Model ने बनाया मजाक! भड़के यूज़र्स

Social Media पर गरीब बनकर Model ने बनाया मजाक! भड़के यूज़र्स

नई दिल्ली : सोशल मीडिया की दुनिया को धोखे की दुनिया कहा जाए तो इसमें कोई दो राय नहीं होगी. शायद ये कहावत भी यहीं के लिए बनी होगी कि जो दिखता है असल में होता नहीं है. इसी बात का फायदा उठा कर कई लोग सोशल मीडिया पर दिखाते कुछ और हैं और असल में कुछ और ही होते हैं. अब चाहे बात सिम्पथी पाने की हो या फिर नाम कमाने की. इसी बीच एक वायरल वीडियो की सच्चाई आपको भी हैरान कर देगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANSHA MOHAN (@ansha_mohan)

फेमस होने के लिए गोरा रंग किया काला

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक डार्क रंग की लड़की सड़क पर फूल बेचती दिखाई दे रही है. इस लड़की की स्माइल और अंदाज़ पर हर कोई इन दिनों अपना दिल हार रहा है. जहां लड़की के वायरल होने के बाद तो इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही निकली. दरअसल वीडियो में सादगी से सड़क पर फूल बेचने वाली लड़की कोई आम लड़की नहीं है और ना ही उसकी ये सादगी असल है. ये पूरा मामला मॉडलिंग से जुड़ा हुआ था जहां जानबूझकर एक मॉडल ने अपना गोरा रंग मेकअप से डार्क किया था.

उड़ाया गरीबी का मजाक

कई लोग इस वीडियो को सच में किसी फूल बेचने वाली लड़की का समझ बैठे थे. बता दें, ये वीडियो इंस्टाग्राम इंफ्ल्यूएंसर अंशा मोहन का है. अंशा ने हाल ही में ऐसा फोटोशूट करवाया था. फेमस होने के लिए अंशा ने ऐसा किया था जिसका परिणाम कुछ उलट ही निकलकर सामने आ रहा है. हालांकि मॉडल फेमस तो हो गईं लेकिन जब सच्चाई का लोगों को पता चला तो उन्होंने अंशा को जानबूझकर अपना रंग काला करने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनपर आरोप लगाया है कि उन्होंने लाइक्स पाने के लिए गरीबी और काले रंग का मजाक उड़ाया. बता दें, अंशा को सोशल मीडिया पर 3 लाख से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं. उनकी इस वीडियो पर लोग कमेंट कर नारजगी जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

ansha mohanansha mohan newsansha mohan photo shootansha mohan trollansha mohan trollingansha mohan viraltruth behind viral video Girl selling flowers on streetsअंशा मोहनअंशा मोहन इंस्टाग्रामअंशा मोहन खबरेंअंशा मोहन ट्रोलिंग
विज्ञापन