Inkhabar logo
Google News
Train: इस ट्रेन का कई घंटों का इंतजार करता है ये कुत्ता, वजह जानकर आप भी चौक जाएंगे

Train: इस ट्रेन का कई घंटों का इंतजार करता है ये कुत्ता, वजह जानकर आप भी चौक जाएंगे

Train: एक आवरा कुत्ते और ट्रेन (Train) ड्राईवर के बीच की दोस्ती को दिखाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने लोगों के होठों पर मुस्कान दे दिया. वायरल वीडियो में एक आवारा कुत्ते को ट्रेन ड्राइवर का इंतजार करते हुए दिखाया गया है. ट्रेन ड्राइवर कुत्ते को खाना खिलाता है.

हाकन कपुकु ने वीडियो को किया शेयर

हाकन कपुकु नाम के यूजर ने अपने इस वीडियो को अपने एकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उसने लिखा कि, “एक ट्रेन (Train) ड्राइवर ने स्टेशन पर इस कुत्ते को खाना दिया. इस कुत्ते को ट्रेन याद है, और इंजीनियर नियमित रूप से खाना लेकर आता है. ट्रेन ड्राइवर की खुशी देखने लायक है.” हाकन कपुकु ने आगे कहा, “कोई हर इंसान को खुश नहीं कर सकता, लेकिन दयालुता हमेशा इंसान को खुश करती है.”

कुत्ता करता है ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने का इंतजार

इस वीडियो की शुरुआत में एक आदमी को खाने की एक प्लेट पकडे़ हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में स्टेशन के प्लेटफार्म पर कुत्ते इंतजार करते हुए देखा जा सकता है. स्टेशन पर एंटर करते ही प्लेटफार्म पर उसके बगल में कुत्ता दौड़ने लगता है. ट्रेन के रुकते ही , कुत्ता भी रुक जाता है और ट्रेन (Train) ड्राईवर के खाना देने का इंतजार करता है.

2.7 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा वीडियो

1 मई को इस वीडियो को शेयर किया गया था जिसको 2.7 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, “प्लेटफॉर्म के एक छोर पर इंतजार करना और फिर पूरे रास्ते दौड़ना. जबकि ” दूसरे ने कहा, ” फर वाले बच्चे अच्छा या बुरा याद रखते हैं और वे जानते हैं कि कौन उनके प्रति दयालु हैं.” तीसरे यूजर ने लिखा, “दिल कितना भरा हुआ है.”

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर ने किया कमेंट

चौथे यूजर ने इस पर कमेंट किया कि “क्या हृदयस्पर्शी कहानी है! यह देखना सुंदर है कि कैसे दयालुता के कार्य, यहां तक ​​कि हमारे द्वारा किए गए छोटे कार्य भी, अपार खुशी ला सकते हैं.” पांचवे यूजर ने लिखा, “वह उस कुत्ते को अपने घर भी ले जा सकता है. जबकि एक ने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि मैं उस जानवर को बाहर रहने दूं जो मुझे देखकर खुश होता है.जानवर भी लोगों के दोस्त होते हैं” छठे ने साझा किया, “यह अद्भुत है.”

ये भी पढ़ें- Gaurav Bharat Train: उदयपुर से जल्द दौड़ेगी गौरव भारत ट्रेन, इन जगहों की कर सकेंगे सैर

Tags

animal loverbond between train driver and stray dogdog friendship with train driveremotional storyfriendshipfriendship storyfriendship videoinkhabarstray dogTrending Storytrending videoViral StoryViral video
विज्ञापन