Trending News: आज के दौर में लोग अच्छी बॉडी और खूबसूरत हुस्न के पीछे क्या नहीं करते। ऐसा इसलिए भी क्योंकि आजकल हर कोई ऐसी ख्वाहिश रखता है. लेकिन कई बार हम जाने-अनजाने खुद को हसीन बनाने की बजाय कुछ ऐसा कर गुज़रते हैं जिसकी हमें जरा भी उम्मीद नहीं होती है.
ऐसा ही एक वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तस्वीरों में नजर आ रही युवती अपने होठों को और खूबसूरत बनाने की चाह में कुछ ऐसा कर बैठती है कि अब उसे बेशुमार पछतावा हो रहा है. इस युवती ने अपने होठों पर ब्लश टैटू बनवाया। लेकिन उसे इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में इल्म नहीं था और फिर उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि अब वह इसकी चेतावनी अपने तमाम फॉलोअर्स को चेतावनी दे रही है.
इस युवती ने अपने ब्लश टैटू करवाया था. इसके बाद उसके होंठ बहुत ज्यादा लाल हो गए और सूज गए थे. जाहिर-सी बात है इसमें युवती को दर्द भी हो रहा होगा। युवती ने सबसे पुरजोर गुज़ारिश की कि आप कभी ऐसा न करना। इस युवती ने अपने नैचुरल होंठों की एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह सुन्दर लग रही है.
बता दें, अपने होंठों को लाल-गुलाबी व जवां बनाने का यह तरीका पिछले कुछ सालों में तेज़ी से इस्तेमाल किया जा रहा है. इसे लिप ब्लश टैटू के नाम से जाना जाता है. एक लिप ब्लश टैटू एक नॉन-इनवेसिव, सेमी-पर्मानेंट कॉस्मेटिक टैटू प्रोसेजर होता है. जैसा कि हमने आपको बताया यह आपको होंठों को फुलर, ज्यादा मोटे और डिटेल्ड बनाने के लिए करवाया जाता है. इसमें माइक्रोपिगमेंटेशन का इस्तमाल किया किया जाता है. इस वाकये में टेंपरेरी टैटू होने के चलते युवती को रहत मिल जाती है और धीरे-धीरे उसके होठों से लाल रंग उतरना शुरू हो गया.
नगालैंड से बीजेपी की सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने भी राहुल पर गंभीर आरोप लगाया।…
बीजेपी तमिलनाडु के आतंकी संगठन अल-उम्मा के मुखिया एस ए बाशा को मिली आखिरी विदाई…
भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही पिछले डेढ़ दशक से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज…
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों…
युवक ने कहा कि एसपी ने अपने कार्यालय में धमकी दी थी। उन्होंने कहा था…
रविचंद्रन अश्विन को क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में गिना जाएगा। उन्होंने 765 अंतरराष्ट्रीय विकेट…