Advertisement
  • होम
  • Viral
  • नसीब वालो को मिलती है ऐसी सासू मां, बहू की बिखरी साड़ी तो नीचे बैठकर ऐसे ठीक की

नसीब वालो को मिलती है ऐसी सासू मां, बहू की बिखरी साड़ी तो नीचे बैठकर ऐसे ठीक की

नई दिल्ली: नई नवेली दुल्हन अपने पूरे परिवार के साथ किसी शादी में शामिल होती है. इस दौरान उसके साथ उसकी सासू मां भी हैं. इसमे आप देख सकते हैं कि अचानक से दुल्हन की साड़ी बिखर जाती है तब उसकी सासू मां किस तरह उसकी साड़ी को बड़े प्यार से ठीक करती है. ऐसी […]

Advertisement
नसीब वालो को मिलती है ऐसी सासू मां, बहू की बिखरी साड़ी तो नीचे बैठकर ऐसे ठीक की
  • May 22, 2022 10:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: नई नवेली दुल्हन अपने पूरे परिवार के साथ किसी शादी में शामिल होती है. इस दौरान उसके साथ उसकी सासू मां भी हैं. इसमे आप देख सकते हैं कि अचानक से दुल्हन की साड़ी बिखर जाती है तब उसकी सासू मां किस तरह उसकी साड़ी को बड़े प्यार से ठीक करती है. ऐसी सासू मां बड़े नसीब वालो को ही मिलती है

भारत में कहीं न कहीं शादी होती रहती है लेकिन ऐसे ही इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शादी की वीडियो वायरल हो रहा है और ऐसे ही हर रोज कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है लेकिन इस वीडियो को देखकर आपका दिल झूम उठेगा। इन शादियों में भारतीय कल्चर और संस्कारों की झलक मिलती है जो कि बहू का ख्याल उसकी सासू मां रख रही है जिसे देखकर आप अपना दिल हार बैठेंगे.

व्यवहार ने सबके दिल को छू लिया

इस वीडियो में एक सास और उसकी बहू के बीच का प्यार दिखाया गया है. वीडियो में नई नवेली दुल्हन अपने परिवार के साथ किसी शादी में शामिल होती है और इस दौरान उसके साथ सासू मां भी मौजूद होती हैं. इसमें आप देख सकते है कि अचानक से दुल्हन की साड़ी में कोई गड़बड़ी आ जाती है. इसके बाद उसकी सासू मां तुरंत मदद के लिए आती हैं. बेहद खास बात यह है कि दूल्हे की मां इस दौरान जमीन पर बैठकर दुल्हन की साड़ी ठीक करती है. देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Àsh❤️ (@ashisharma1710)

बहू की बिखरी साड़ी कैसे ठीक करती हैं सासू मां

आप ध्यान से देख सकते है कि सासू मां जब अपने बहू की साड़ी ठीक कर रही होती हैं तो प्यार से पूछती हैं कि साड़ी का किनारा ठीक बना है ना? इस जवाब के बाद दुल्हन मुस्कुराने लग जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अशी शर्मा नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में सिर्फ इतना लिखा है, ‘सासू मां’.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement