• होम
  • Viral
  • इस रशियन लड़की को चाहिए भारतीय दूल्हा, प्रपोजल का वीडियो वायरल

इस रशियन लड़की को चाहिए भारतीय दूल्हा, प्रपोजल का वीडियो वायरल

नई दिल्ली। Russian Girl Viral Video: आज के समय को अगर सोशल मीडिया का समय कहे तो यह गलत नहीं होगा। हर कोई सोशल मीडिया पर वायरल होना चाहता है और यहां अगर पब्लिक को कुछ मजेदार या दिलचस्प पसंद आ जाए तो वो जल्द ही वायरल भी हो जाता है। अब ऐसा ही एक […]

Russian Girl Viral Video
inkhbar News
  • June 6, 2024 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। Russian Girl Viral Video: आज के समय को अगर सोशल मीडिया का समय कहे तो यह गलत नहीं होगा। हर कोई सोशल मीडिया पर वायरल होना चाहता है और यहां अगर पब्लिक को कुछ मजेदार या दिलचस्प पसंद आ जाए तो वो जल्द ही वायरल भी हो जाता है। अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जहां एक रशियन लड़की अपने लिए एक भारतीय पति खोज रही है।

देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinara ~ India lover 🇮🇳 (@dijidol)

क्या है वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला लाल रंग की साड़ी में मॉल के सामने खड़ी है। इसके साथ ही महिला ने अपने हाथों में एक तख्ती पकड़ रखी है। तख्ती में एक इंस्टाग्राम के क्यूआर कोड नजर आ रह है। तख्ती पर लिखा हुआ है- मुझे भारतीय पति की तलाश है. तख्ती पर मैसेज करने के लिए लिखा गया है। ये क्लिप जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तुरंत ही वायरल हो गई।

यह भी पढ़ें-

Video Viral: भाई की मेहनत को सलाम! जान को खतरे में डालकर झूला झूलाते शख्स का वीडियो आया सामने