Advertisement
  • होम
  • Viral
  • इस शख्स ने चोरी-छुपे रचा ली 6 औरतों से शादी, साले ने देखा तो हुआ पर्दाफ़ाश

इस शख्स ने चोरी-छुपे रचा ली 6 औरतों से शादी, साले ने देखा तो हुआ पर्दाफ़ाश

नई दिल्ली: प्रेम (love) वैसे तो अपने आप में बेहद अनोखा एहसास होता है. लेकिन प्रेम, प्यार, मोहब्बत कही जाने वाली इस चीज में और एक बात सबसे अहम होती है और वो है भरोसा, ऐतबार। जाहिर है जब आप किसी से मोहब्बत करते हैं तो आपको उसके साथ रिश्ता निभाना आना चाहिए। बहरहाल, प्यार […]

Advertisement
  • December 1, 2022 7:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: प्रेम (love) वैसे तो अपने आप में बेहद अनोखा एहसास होता है. लेकिन प्रेम, प्यार, मोहब्बत कही जाने वाली इस चीज में और एक बात सबसे अहम होती है और वो है भरोसा, ऐतबार। जाहिर है जब आप किसी से मोहब्बत करते हैं तो आपको उसके साथ रिश्ता निभाना आना चाहिए। बहरहाल, प्यार और शादी से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला बिहार के जमुई से आ रहा है.

 

शख्स ने रचाई 6 शादी

खबर के अनुसार, 50 साल के एक अधेड़ शख्स ने चार राज्यों में कुल छह महिलाओं से शादी रचाई थी. बता दें, जब यह शख्स जमुई रेलवे स्टेशन पर अपनी एक पत्नी के साथ घूम रहा था. ठीक उसी समय इसके एक साले ने उसे यह सब करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद इस आदमी की करतूत का भंडाफोड़ हो गया.

 

परिजनों के उड़े होश

आदमी के इस धोखे का राजफास होने के बाद परिजनों के होश उड़ गए. जब मामले में उससे पूछा गया तो उसने पूरी बात कबूली और पुलिस अफसरों को बताया कि उसकी कुल 6 पत्नियां है और 7 बच्चे है. सच्चाई सामने आने के बाद शख्स के तमाम परिजन हक्के-बक्के रह गए. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स का नाम छोटू है.

 

साले को हुआ शक

इस मामले में खुलासा करते हुए आरोपी शख्स ने कहा कि उसने अपनी पुरानी बीवियों-बच्चों को करीब डेढ़ साल पहले छोड़ दिया था. शख्स के साले ने दूसरी महिला के साथ घूमते हुए देखा तो उसे शक हुआ. जिसके बाद उसने और शख्स की सास ने पुलिस से मामल ेकी शिकायत की.

 

शख्स ने कबूली बात

मामले में पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी शख्स ने कबूल किया और बताया कि उसने दिल्ली, देवघर, सुंदरकुंड, संग्रामपुर, चिनवारिया और रांची में शादियां की है और 6 बीवियों से मिलाकर कुल उसके सात बच्चे हैं.

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

Advertisement