Viral: मोटापा या वजन बढ़ना आज के दौर की सबसे बड़ी समस्या है। अब मोटापे की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह तरह-तरह की बीमारियों को भी जन्म दे रहा है। यही कारण है कि लोग अपने बढ़ते वजन या मोटापे को कम करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते नजर आते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक कपल की तस्वीरों के साथ उनकी कहानी वायरल हो रही है। कभी ये दोनों मोटापे की शिकार थे लेकिन अब 40 की उम्र में इनकी बॉडी इतनी खूबसूरत है कि लोग इन्हें देखते ही रह जाते हैं.
जेम्स और ओला जॉर्डन नाम के एक कपल ने अपना वजन 6.5 स्टोन घटा लिया है. यह वजह करीब 41 किलो है जिसे घटाकर अपने फैंस को इंप्रेस कर दिया। जेम्स 44 साल के हैं, वहीं उनकी वाइफ ओला 40 साल की है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। रिपोर्टस की मानें तो, इस जोड़े को वजन कम करने में कुल चार महीने लगे। भले ही पहले दो हफ्ते काफी उतना एक्टिव नहीं रहे। लेकिन उन्होंने 2 स्टोन वजन कम किया लेकिन इसके बाद भी उन्हें काफी सारा वजन कम करना पड़ा जो उनके लिए काफी चैलेंजिंग था।
कपल ने कहा कि कुछ वजन कम करने के बाद, वे छुट्टियों के मौसम में काम पर लग गए। उन्होंने सोचा कि पहले आराम कर लिया जाए, फिर वजन कम करेंगे। ऐसे में उन्होंने ढेर सारी चॉकलेट्स और केक खाए। हालांकि बाद में जब उन्हें लगा कि अब ज्यादा हो गया तो उन्होंने फिर से वजन कम करना शुरू कर दिया। कपल ने दबाकर एक्सरसाइज की और साथ ही अपनी डाइट पर भी काफी ध्यान दिया। नतीजा यह हुआ कि अब उनका वजन काफी कम हो गया है और वह “सिक्स पैक” की केटेगरी में आ गए हैं। साथ ही ये कपल प्रोफेशनल डांसर हैं, इसलिए अब ये स्टेज पर वापस आने के लिए भी बेक़रार है.