नई दिल्ली। रमजान के पाक महीने में एक मुस्लिम शख्स ने शर्मिंदा करने वाली हरकत की है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक ट्रेन का है। वीडियो में एक लड़की दाढ़ी वाले मुस्लिम शख्स पर जोर-जोर से चिल्लाती हुई नजर आ रही है। लड़की कह रही है कि ये शख्स चुपके से मेरी वीडियो बना रहा था।
“I was sitting next to you & you were making video of my chest”
रमज़ान के महीने में 🥲 pic.twitter.com/M6BgoA9CvH
— Kreately.in (@KreatelyMedia) March 5, 2025
जैसा कि वीडियो में आप सभी ने देखा। एक लड़की जोर-जोर से चिल्लाकर कह रही है कि सामने बैठे मुस्लिम शख्स ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाने की कोशिश की है। बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स मुस्लिम शख्स को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
Chhaava: चलती फिल्म के दौरान स्क्रीन में लगी आग, थिएटर में मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल