Viral Video: धरती पर सबसे ज्यादा तेज दौड़ने वाला पशु चीता शिकार भी अनोखे तरीके से करता है। इसके पैर स्प्रिंग की तरह होते हैं, जिस वजह से यह अपने शिकार को आसनी से समेट लेता है। एक ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चीते को अपने शिकार को पकड़ते हुए देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें दिख रहा है कि एक युवक आराम से चारपाई पर कंबल ओढ़े सो रहा है। तभी अचानक से पीछे से चीता आता है लेकिन युवक घोड़े बेचकर सो रहा होता है। चीता तभी झप्पटा मारकर पास में सो रहे कुत्ते को दबोच लेता है और उसे लेकर चला जाता है। तब तक सो रहे युवक की नींद खुल जाती है। वह हैरान-परेशान होकर चीते को देखता रह जाता है। गनीमत रह रहती है कि चीते ने युवक पर हमला नहीं किया।
— The Dark Circle Of Nature (@TheeDarkCircle) May 14, 2024
वायरल हो रहा यह वीडियो @TheeDarkCircle नाम की ID से एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो देखने के बाद हैरान रह गए। युवक की जान जा सकती थी लेकिन वह बच गया वरना कुत्ते की जगह पर उसकी गर्दन चीते की गिरफ्त में होती। यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। उनका कहना है कि कुत्ते की जगह पर आदमी भी हो सकता था। एक यूजर ने कहा है कि जंगली इलाकों में ऐसा होना आम है।
मजे में फ़ोन चला रही थी लड़की…तभी सांड ने कर दिया ऐसा खेला, Video वायरल