मर-मर कर जी रही है इस गांव की महिलाएं, जानिए क्या है राज

महाराष्ट्र: इस गांव की महिलाएं एक बाल्टी पानी के लिए हर रोज अपनी जान जोखिम में डाल रही है. बता दें कि एक कुएं के पास हजारों महिलाएं अपनी जान को जोखिम में डालकर कुएं के किनारे पड़ खड़ी हैं.

एक बाल्टी पानी के लिए अपनी जान को जोखिम में डालना पड़ता है हर रोज

देश चाहे कितना भी आगे क्यों न बढ़ जाए लेकिन हमारे देश में आज भी बहुत से गांव ऐसे हैं जहां के लोगों को एक बाल्टी पानी तक के लिए हर रोज़ अपनी जान को जोखिम में डालना पड़ता है. महाराष्ट्र से एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा. इस वीडियो में हमारे भविष्य यानि आने वाले कल की एक झलक दिखती है. इस वीडियो को देखकर आप भी ये समझ जाएंगे कि आने वाले दिन में हम सबका भी ऐसा ही हाल हो सकता है. दरअसल इस वीडियो में पूरी गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में एक-एक बाल्टी पानी लेने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर कुएं के किनारे पड़ खड़ी हैं.

इस गांव में दो ही कुएं हैं

यह वीडियो महाराष्ट्र के खाडियल गांव का है जो कि मेलघाट में पड़ता है. खासकर इस गांव की महिलाएं एक-एक बाल्टी पानी के लिए हर रोज़ अपनी जान को जोखिम में डालती है. गांव वाले ने कहा है कि सिर्फ दो ही कुएं हैं और दोनों ही सूखने की कगार पर पहुंच चुके हैं. 1500 लोगों की आबादी वाले इस गांव के सभी सभी लोग इन्हीं दो कुओं पर निर्भर हैं. गांव में सिर्फ 2 से 3 पानी के टैंकर ही आते हैं, उन्हीं से लोगों को अपना गुजारा करना पड़ता है.

#WACTH | Maharashtra: People of Khadial village in Melghat are risking their lives for a bucket of water

"There are only two wells in the village which have almost dried up, a village of 1500 population is dependent on 2-3 tankers for water every day", said a villager pic.twitter.com/5tWAjDgqci

— ANI (@ANI) June 10, 2022

गांव वालों ने कहा है कि टैंकर के पानी को इसी दो कुएं में डाल दिया जाता है. जिसके बाद सभी लोग अपने जान को मुसीबत में डालकर पानी निकालते हैं. सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि इतनी भीड़ लेकर आना और इतना ही नहीं इसके बाद पानी को साफ भी करना होता है. उस पानी में से मिट्टी को अलग करना होता है फिर जाकर वो पानी पीने लायक होता है.

ट्विटर पर जब लोगों ने पानी की ऐसी किल्लत से जूझते देखा तो उन्हें गुस्सा आ गया. कुछ लोगों नो कहा कि विकास बस सीमित होकर रह गया है और यह भी कहा कि 21वीं सदी में भी पानी ना मिलना सर्म की बात है.

 

इसे भी पढ़े

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

bucket of watergaon ke video viraljaan ko musibat me dalti hain mahiayenlack of watermaharashtramaharashtra ka gaonmaharashtra me pani ki dikkatMaharashtra villageMaharashtra village water crisispaani ki killatpaani ki samasyashocking video of Maharashtra villageshocking video of water crisisviral video of Maharashtra villageviral video of water crisisWater crisiswater crisis in Maharashtrawater crisis in Maharashtra villagewater crisis in villageWomen risk their lives for a bucket of waterपानी की किल्लतपानी की समस्यामहाराष्ट्रमहाराष्ट्र के गांववायरल वीडियो
विज्ञापन