नई दिल्ली: बहुत बार लोगों को अंधविश्वास पर गहरा भरोसा होता है और यही अंधविश्वास लोगों पर कुछ इस कदर हावी हो जाता है कि लोगों को सही-गलत की समझ नहीं रह जाती। आलम ऐसा होता है कि लोग किसी भी शख्स की बातों में आकर अपने दिल में खौफ कायम कर लेते हैं. बहरहाल, इन्हीं सब के बीच तमाम लोग अंधविश्वास के खिलाफ जागरुकता फैलाने का काम भी करते हैं.
कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. जब एक शख्स ने लोगों को अंधविश्वास के खिलाफ जागरूक करने के लिए श्मशान घाट में जाकर अपना जन्मदिन मनाया। बता दें, इस शख्स का नाम गौतम रत्न मोरे (Gautam Ratn More) है. यह शख्स अपना जन्मदिन मनाने के लिए बीते शनिवार की रात को अपने इलाके के एक श्मशान घाट में गया और वहाँ पर जश्न मनाया।
इतना ही नहीं, गौतम ने श्मशान घाट में अपने खास व मेहमानों के लिए बिरयानी मंगवाई और केक भी काटा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को डाला गया. जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स ने श्मशान घाट में अपने जन्मदिन को धूम-धाम व बेहद ही शानदार तरीके से मनाया। शख्स का कहना है कि लोगों को काले जादू (Black Magic) और अंधविश्वास के खिलाफ जागरूक करना चाहिए।
इस वीडियो का मकसद लोगों में जागरूकता फैलाना व काले जादू (Black Magic) और अंधविश्वास के खिलाफ इत्तिला देना था. बता दें, इस वीडियो की कई सारे लोगों ने जमकर तारीफ की और कहा की हमारे समाज में कई सारे ऐसे अंधविश्वास व काले-जादू के तरीके प्रचलित है जिससे लोगों को सजग होना चाहिए। साथ ही इस शख्स ने दावा किया कि भूत-प्रेत जैसी कोई चीज नहीं है. बता दें, इस खास जन्मदिन में 40 महिलाएं और बच्चों सहित 100 से अधिक मेहमान शरीक हुए थे.
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…