लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ के बसरेहर के खड़कोली से अचानक खबर आई कि शादी से पहले ही दूल्हा गायब हो गया है। जी हाँ, बताया गया कि वह दो दिन पहले अपने मौसेरे भाई के साथ घर से फेशियल कराने निकला था, लेकिन अभी तक दोनों में से कोई नहीं लौटा। आपको बता दें, दोनों भाई लापता हैं। दूल्हा-दुल्हन के घर में अब सन्नाटा पसर गया है और लोग दूल्हे की तलाश में जुटे हुए हैं। परिजनों ने दूल्हे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
आपको बता दें, इटावा के बसरेहर के खड़कोली गाँव में शादी वालों के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। शादी से दो दिन पहले किशन नाम का युवक अपने मौसेरे भाई के साथ इटावा शहर में फेशियल कराने के बहाने शहर से निकल गया। उसके बाद से ही दूल्हे किशन और उसके चचेरे भाई का कोई पता नहीं चला है। दूल्हे की बारात आगरा जाने वाली थी। 12 फरवरी से लापता दूल्हे को लेकर घर में उदासी और सन्नाटा पसरा हुआ है।
इस मामले में दूल्हे के चाचा ने बताया कि किशन लखनऊ के फाइव स्टार होटल में एयर कंडिशनिंग मैकेनिक का काम करता था। रिश्ता दूल्हे की पसंद से तय हुआ था। शादी से पहले का सारा काम किशन ने खुद किया था। किशन ने शादी के कार्ड भी बाँटे। साथ ही गाँव में किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। ऐसे में दूल्हा घर से कहाँ निकला? कुछ समझ नहीं आ रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा बसरेहर थाने में तहरीर दी गयी जिसके बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। दूल्हे का बाकी के भाई से पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें, बीतें दिनों मध्य प्रदेश के ग्वालियर से भी ऐसा ही मामला सामने निकला था। हुआ यूँ कि दूल्हे ने मंडप में ही अपाचे बाइक की डिमांड कर दी। शादी के 7 फेरों से ठीक पहले इस डिमांड पर हर कोई हैरान रह गया। दुल्हन वालों ने उससे मान-मनौव्वल की लेकिन दूल्हा तैश में आकर मंडप से उठ गया। बस देखते ही देखते कहासुनी हो गई और विवाद आगे ज़्यादा बढ़ गया। गुस्साए दूल्हे और उसके सभी भाइयों ने मिलकर दुल्हन के भाई की पिटाई कर दी। मार-पिटाई करने के बाद दूल्हे वाले बारात लेकर फरार हो गए।
इसके बाद मामला पुलिस तक पहुँच गया। दुल्हन के भाई राहुल ने बहोड़ापुर थाने आकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और दूल्हे मोनू समेत उसके पिता व भाई के खिलाफ दहेज कानून समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। दुल्हन भी बिना शादी के सज धज कर बैठी गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…