Advertisement
  • होम
  • Viral
  • प्रपोज करने पहुंचा था लड़का फिर लड़की ने एक ही झटके में चकनाचूर कर दिया दिल

प्रपोज करने पहुंचा था लड़का फिर लड़की ने एक ही झटके में चकनाचूर कर दिया दिल

नई दिल्ली: प्यार एक खूबसूरत एहसास है, कहते है कि जब एकतरफा प्यार हो तो प्रेमी को वो सजा देता है लेकिन वहीं जब दोतरफा हो तो मजा देता है. आपको भी किसी न किसी से जरूर प्यार हुआ होगा। इस दुनिया में कोई ऐसा शख्स नहीं है जिसे किसी न किसी से प्यार न […]

Advertisement
The boy had come to propose, then the girl shattered the heart in one stroke
  • June 3, 2022 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: प्यार एक खूबसूरत एहसास है, कहते है कि जब एकतरफा प्यार हो तो प्रेमी को वो सजा देता है लेकिन वहीं जब दोतरफा हो तो मजा देता है. आपको भी किसी न किसी से जरूर प्यार हुआ होगा। इस दुनिया में कोई ऐसा शख्स नहीं है जिसे किसी न किसी से प्यार न हुआ हो, हां लेकिन किसी- किसी को उसका प्यार मिल जाता है, तप कुछ लोग बदकिस्मत होते हैं, उन्हें उनका प्यार नहीं मिल पाता है.

प्यार का इजहार करता है लड़का

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपका दिल जरुर टूट जाएगा। यह वीडियो एक लड़का और एक लड़की से जुड़ा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि लड़का एकतरफा प्यार करता था. वह लड़का अपने दोस्त के साथ लड़की को प्रपोज करने गया था. इस दौरान लड़की जो करती है उससे लड़के का दिल एक ही झटके में टूट जाता है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का अपने हाथों में फूल लेकर लड़की को प्रपोज करने जाता है, उसी दौरान उसके साथ उसका एक दोस्त भी रहता है. सहेली के साथ साइकिल से जा रही लड़की को सड़क पर रोकता है फिर दिल की बात कहता है. लड़का उस लड़की को (आई लव यू) बोलता है. लड़के को लगता था कि उसके प्यार को लड़की कभी मना नहीं करेगी, लेकिन लड़की लड़के का दिल तोड़ देती है. देखिए वीडियो-

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhutni_ke (@bhutni_ke_memes)

टूट जाता है लड़के का दिल

वीडियो में जो दिखता है वह दिल तोड़ने वाला है. इसमें आप देख सकते है कि लड़का उदास होकर वापस लौट आता है. ये उम्मीद लड़के को बिल्कुल भी नहीं थी कि जिसे वह दिल-ओ-जान से चाहता है वह एक झटके में उसे ना कह देगी. लड़की एटीट्यूड में लड़के के प्रपोजल को रिजेक्ट कर देती है. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि वीडियो कहां का है…

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement