Inkhabar logo
Google News
हलवा खिलाकर दुल्हन ने किया ऐसा कांड, जिसने सुना वो हैरान

हलवा खिलाकर दुल्हन ने किया ऐसा कांड, जिसने सुना वो हैरान

लखनऊ: Viral News: Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा। बता दें, यहाँ पर एक नई नवेली दुल्हन ने शादी की सुहागरात पर ऐसा कांड कर दिया कि जिसने सुना वो हैरान रह गया। जी हाँ, शादी की पहली रात इस दुल्हन ने अपने ही ससुराल में शातिर तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूटकांड करने के बाद दुल्हन तेज़ी से फुर्र भी हो गई। वहीं दुल्हन के ससुराली गहरी नींद में सोते ही रह गए।

 

अगले दिन हुआ खुलासा

बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले की जानकारी अगले दिन उस वक़्त हुई जब ससुराल के लोगों की गहरी नींद टूटी। आपको बता दें, उठने के बाद सभी ससुराली ने पाया कि घर का सारा सामान फैला हुआ था और दुल्हन लापता थी। बस देखते ही देखते सभी को दुल्हन की करतूत पता चल गई और फिर सभी ससुराल वालों ने पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले को लेकर पुलिस लुटेरी दुल्हन और लूट में शामिल साथियों की तलाश में जुट गई है।

 

इस दिन हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि नीरज कुमार का विवाह रेखा नाम की एक युवती से 24 जनवरी को कराया गया था। कहा जा रहा है कि संजय और अमित के नाम के दो युवक भी इस शादी में शामिल थे। दुल्हन समेत दोनों युवकों पर आरोप है कि सभी ने मिलकर इस लूट को अंजाम दिया है। दूल्हे नीरज का कहना है कि ये शादी एक लाख 20 हज़ार रुपये लेकर करवाई गई थी। इसके बाद दूल्हा नीरज अपनी नई नवेली बीवी को लेकर अपने गाँव आ गया था।

पहले किया घरवालों को बेहोश और फिर…

आपको बता दें, अपने ससुराल पहुँच कर दुल्हन ने बेहद ही शातिर तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया। नई नवेली दुल्हन ने रस्म का कहकर घर में हलवा बनाया और फिर ससुराल के सभी लोगों को ख़ुशी-ख़ुशी हलवा खिलाया। हलवा खाने के बाद सभी ससुराली गहरी नींद में सो गए। आरोप है कि इस लुटेरी दुल्हन ने सभी ससुरालियों को हलवे में कुछ मिलाकर खिला दिया था। सभी को गहरी नींद में सुलाने के बाद आरोपी दुल्हन ने करीब दो लाख रुपयों की ज्वेलरी चोरी की और फिर फरार हो गई।

 

पुलिस कर रही तहकीकात

आपको बता दें, इस पूरे मामले का खुलासा होते ही दूल्हे और उसके रिश्तेदारों ने जब दुल्हन के जानकारों से राब्ता किया तो उन्होंने कहा कि आपका सामन आपको वापिस मिल जाएगा लेकिन जब यह वादा पूरा ना हुआ तो पीड़ित दूल्हे ने थाने का दरवाजा खटखटाया। पीड़ित दूल्हे की तहरीर के बाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन रेखा और विवाह कराने वाले संजय और अमित के खिलाफ धारा 328 ,406 और 34 में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की तहकीकात शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें

आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Tags

berita viraloff beat newsoffbeat NewsTrending newsviralviral indiaviral newsviral news liveviral section newsviral updatesViral videoviral videosweird newsखबरें हटकेट्रेंडिंग न्यूजमस्त खबरेंवायरल अड्डावायरल खबरेंवायरल न्यूजवायरल वीडियोवायरल वीडियोजवायरल सेक्शनहटके खबरें
विज्ञापन