रांची : झारखंड सियासत की चर्चा इस समय जोरो पर है. इसी बीच वहाँ के छात्रों का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. जहाँ छात्र परीक्षा में फेल होने पर अपने शिक्षकों को बांधकर पीटते नज़र आ रहे हैं.
घोड़े को तालाब तक ले जाना भले ही उसके मालिक का काम है लेकिन वह उस तालाब से कैसी पानी पीएगा ये बात घोड़े पर निर्भर करती है. यही बात लागू होती है शिक्षक और छात्र के रिश्ते में. जहां शिक्षक की जिम्मेदारी छात्रों को पूरी लगन और ईमानदारी के साथ पढ़ाने पर ख़त्म हो जाती है परीक्षा में छात्र क्या लिखते हैं उसी के आधार पर वह परीक्षा पास कर पाते हैं.
लेकिन इस बात को कुछ छात्र समझ नहीं पाते हैं. इसी तरह के छात्रों का एक कारनामा इन दिनों झारखंड से सामने आ रहा है. जहां कुछ छात्रों ने परीक्षा में फेल हो जाने पर अपने शिक्षकों की जमकर पिटाई की. और यहां तक की उन्होंने शिक्षकों को खंभे से बांध दिया. इन दिनों इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, ये वीडियो झारखंड के दुमका जिले का है. जहां नौवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में कुल 36 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से कुल 11 छात्र फेल हो गए. जिसके बाद छात्रों ने फेल होने को लेकर अपने शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराया. सोमवार को नाराज़ छात्रों ने अपने गणित के टीचर और स्कूल के दो स्टाफ मेंबर्स को पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया और उनकी पिटाई की. इस पिटाई के बाद पीड़ित टीचर कुमार सुमन को चोटें आई हैं. उनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में कराया गया है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां एक यूज़र ने लिखा- ऐसा नहीं होना चाहिए छात्रों ने गलत किया है. इन सभी छात्रों को सजा होनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…