नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने एक भावुक पोस्ट शेयर की है. बीते सोमवार उन्होंने अपने ट्विटर पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की जिसमें सुषमा स्वराज को भी देखा जा सकता है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने ज़िक्र किया है कि यह उनकी और सुषमा स्वराज की साथ में आखिरी तस्वीर है. स्वराज कौशल की इस पोस्ट को अब सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है.
तस्वीर की बात करें तो इसमें सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल को एक साथ देखा जा सकता है. ट्वीट के अनुसार तस्वीर इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में क्लिक की गई थी. दोनों साथ कैमरे की तरफ देखकर पोज़ दे रहे हैं. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, “हमारी एक साथ आखिरी तस्वीर… यह तस्वीर मेरे दोस्त शाहिद सिद्दीकी ने 6 अगस्त 2019 को उनके निधन से एक या दो दिन पहले इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ली थी.” इस पोस्ट में स्वराज कौशल ने बेटी बंसुरी स्वराज को टैग भी किया है.
गौरतलब है कि 6 अगस्त, 2019 को दिल का दौरा पड़ने से केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया था. पूरे राजकीय सम्मान के साथ हजारों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी थी. मरणोपरांत सुषमा स्वराज को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है. वह ट्विटर और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करती थीं. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने कई लोगों की मदद की थी. उन्हें देश प्रदेश से लेकर सामाजिक मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए जाना जाता है. अब उनके जाने के बाद पति स्वराज की इस पोस्ट को काफी प्यार मिल रहा है.
बता दें, सुषमा और स्वराज ने जीवन के करीब 47 साल एक साथ बिताए थे. स्वराज सुप्रीम कोर्ट के एक वकील के तौर पर अपना पद संभाल चुके हैं. इसके अलावा वह 1990 के दशक में मिजोरम के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुके हैं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…
सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…