Advertisement
  • होम
  • Viral
  • वायरल : श्रीदेवी की इस हमशक्ल ने लोगों के उड़ाए होश, सोशल मीडिया पर छाई

वायरल : श्रीदेवी की इस हमशक्ल ने लोगों के उड़ाए होश, सोशल मीडिया पर छाई

नई दिल्ली, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को जितना उनकी खूबसूरती के लिए जाना जाता था उतना ही उनके अभिनय के लिए याद किया जाता है. अब उन्हीं की एक हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रही महिला हूबहू उन्हीं की हमशक्ल लगती है. तो आखिर कौन […]

Advertisement
Sridevi duplicate
  • May 16, 2022 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को जितना उनकी खूबसूरती के लिए जाना जाता था उतना ही उनके अभिनय के लिए याद किया जाता है. अब उन्हीं की एक हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रही महिला हूबहू उन्हीं की हमशक्ल लगती है. तो आखिर कौन है ये श्रीदेवी की कॉपी आइये आपको बताते हैं.

श्रीदेवी जैसी दिखती है ये महिला

श्रीदेवी हिंदी सिनेमा का वो नाम है जो सुनहरे अक्षरों में हमेशा के लिए लिखा जाएगा. उनसे ही मिलती जुलती एक महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में महिला कभी श्रीदेवी के गानों पर लिपसिंक कर रही है तो कभी उनके गानों को लेकर वीडियो बना रही है. उन्हीं की तरह दिखने वाली इस महिला का वीडियो खूब छाया हुआ है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वीडियोज़ को भी खूब प्यार मिल रहा है. लोग पहली बार में तो धोखा खा जा रहे हैं.

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipali Choudhary (@dipali.choudhary.501)

 

कौन है वायरल श्रीदेवी?

वीडियो में दिखाई देने वाली ये महिला एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. सोशल मीडिया पर इनकी पहचान श्रीदेवी की हमशक्ल के नाम से ही है. वैसे इनका असल नाम दीपाली चौधरी है. दीपाली चौधरी नाम से ही इनकी प्रोफाइल भी है. इनकी खूबसूरती और अंदाज़ वीडिओज़ में श्रीदेवी से मिलता जुलता है. जिसे देख यूज़र्स भी हैरान हैं, एक फैन ने इनकी वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ये तो श्रीदेवी हैं’. तो एक दूसरे फैन ने हैरानी जताते हुए लिखा है- ‘वहीं आंखें’.

वायरल होते हैं हमशक्ल

मालूम हो ये पहली बार नहीं है कि जब सोशल मीडिया पर किसी अभिनेत्री की कोई हमशक्ल सामने आई है. पिछले दिनों ही आलिया भट्ट की एक हमशक्ल का वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा से लेकर अलग-अलग स्टार्स के हमशक्ल खूब वायरल होते रहते हैं. इस बार श्रीदेवी की ये हमशक्ल खूब चर्चा में है.

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement