Inkhabar logo
Google News
बेटे ने धूमधाम से कराई 80 साल के पिता की शादी, अकेलापन दूर करने के लिए लाया  65 साल की दुल्हन

बेटे ने धूमधाम से कराई 80 साल के पिता की शादी, अकेलापन दूर करने के लिए लाया 65 साल की दुल्हन

Viral News: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक अनोखी घटना हुई। जहां एक बेटे ने 8 मई को अपने 80 साल के पिता की शादी करा दी। 80 साल के दूल्हे 65 साल की दुल्हन से शादी कराई गई। इस अनोखी शादी में दूल्हा-दुल्हन के बेटे-बहू, पोते और दोस्त शामिल हुए।

शादी की जिद

बताया जा रहा है कि अपनी पत्नी की निधन के बाद बुजुर्ग बहुत अकेला महसूस कर रहा था। जिसके बाद उसने अपने बेटे के सामने दोबारा शादी करने की इच्छा व्यक्त की। पिता की शादी की जिद के सामने बेटा झुक गया और उसने दुल्हन की तलाश शुरू कर दी।

परिवार ने जमकर लगाए ठुमके

मामला अंजनगांव सुर्जी तालुका के चिंचोली रहिमापुर का बताया गया है। 8 मई को 80 साल के दूल्हा और 65 साल की दुल्हन की शादी कराई गई। जिसमें दूल्हे का 50 साल का बेटा भी शामिल हुआ। पिता की शादी में बेटा-बेटी और परिजन जमकर थिरके।

खोजबीन के बाद मिली दुल्हन

80 वर्षीय विट्ठल खंडारे अंजनगांव सुरजी तालुका के चिंचोली रहिमापुर के रहने वाले हैं। 3 साल पहले उनकी पत्नी का निधन हो गया। विट्ठल खंडारे के 4 बेटे हैं, पोते-पोतियां हैं लेकिन फिर भी वो अकेला महसूस कर रहे थे। उन्होंने अपने बच्चों से कहा कि वो शादी करना चाहते हैं। काफी खोजबीन के बाद अकोला के अकोट में दुल्हन मिली। फिर शादी कराई गई।

 

करोड़ों की कार और कई जगह फ़्लैट…जानें कितने अमीर हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह

Tags

viral newsअंजनगांवमहाराष्ट्रविट्ठल खंडारे
विज्ञापन