नई दिल्ली : भले ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं लेकिन दुनिया उन्हें बेहतरीन गानों के लिए हमेशा याद रखेगी. ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में उन्होंने अपने गानों को लेकर प्रसिद्धि हासिल की है. अभी भी लोगों के दिलों में उनके लिए प्यार है. हाल ही में […]
नई दिल्ली : भले ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं लेकिन दुनिया उन्हें बेहतरीन गानों के लिए हमेशा याद रखेगी. ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में उन्होंने अपने गानों को लेकर प्रसिद्धि हासिल की है. अभी भी लोगों के दिलों में उनके लिए प्यार है. हाल ही में वायरल होता एक वीडियो भी यही बताता है. इस वीडियो को देखकर सिद्धू मूसेवाला की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
Sidhu’s songs playing across the border! bridging the divide! pic.twitter.com/E3cOwpdRvn
— HGS Dhaliwal (@hgsdhaliwalips) August 25, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो में भारत और पाकिस्तान के सैनिक दिवंगत गायक सिद्धू मूसे वाला के बंबिहा गाने पर भांगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार यह वीडियो भारत पाकिस्तान सीमा (Pakistan Border) का है, जहां सीमा के दोनों ओर दोनों देशों के जवान तैनात हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय चौकी पर दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला पंजाबी रैप बजाया जा रहा है. एक बंकर के अंदर ही भारतीय सेना के जवान डांस कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनके सामने भी एक चौकी है, जहां पाकिस्तान का झंडा दिखाई दे रहा है. गाना सुनते ही पाकिस्तानी सैनिक भी हाथ हिलाते हैं और डांस करते हैं.
वीडियो को IPS एचजीएस धालीवाल द्वारा उनके पर्सनल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. सीमा से आया ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. लोग इस वीडियो ऊपर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. जहां वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘सीमा पर बज रहा सिद्धू मूसेवाला का गाना विभाजन की दूरियों को खत्म करता हुआ.’ अब तक इस वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं नेटिज़न्स इस वीडियो पर बढ़चढ़ कर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह वीडियो बहुत इमोश्नल है. गाना सुन कर सीमा पार के लोगों का दर्द भी महसूस हो रहा है. मैं बस शांति की दुआ करता हूं.’ बता दें कि 29 मई के दिन पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
Twin Tower: 9 सेकेंड में मलबे का ढेर बन गया ‘ट्विन टावर’, 3700 किलोग्राम विस्फोटकों ने किया जमींदोज