Viral Video: पापड़ हमारे भारतीय खानपान के साइड डिश का अहम हिस्सा है। चावल-दाल हो या खिचड़ी उसके साथ हमें पापड़ खाना कितना अच्छा लगता है। गांवों में होने वाले दावतों में तो छोटे-छोटे बच्चे बार-बार पापड़ मांग कर खाते हैं लेकिन अगर आप ये वीडियो देख लोगे तो पापड़ खाना आज से ही बंद कर दोगे। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट X पर @ipsvijrk नाम की ID से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला ने पापड़ पर अपना पैर रख रखा है।
वीडियो में दिख रहा है कि महिला एक साथ कई पापड़ रखती है। उसके बाद एक कटोरा पापड़ पर रखती है और उसको अपने पैरों से दबाती हुई काटती है। बाद में पापड़ को सूखने के लिए डाल दिया जाता है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
पापड़ खाना आज से बन्द! 😔😭 https://t.co/kheySh5QwV
— RK Vij (@ipsvijrk) May 12, 2024
प्राची शेखावत नाम की एक यूजर्स ने लिखा है कि यह बनते हुए मैंने पहली बार देखा है। हमारे NGO में महिलाएं भी बनाती है लेकिन ऐसे बनाती है जैसे रोटी बनाई जाती है। एक यूजर्स ने तो कमेंट्स में लिखा है कि आपको पापड़ खाना बन नहीं करना है बस केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनाना है। वो ये सब हरकतें देश में पूरी तरह से बंद करवा देंगे। एक ने तो मातृदिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिख दिया कि मां के पैरों के पापड़ की तो बात ही कुछ और है।
समुराईयों के लिए कवच का कार्य करता था जापान का ये पुल, इस तरह होता है तैयार
Apple Logo: क्यों है एप्पल का लोगो कटा ? जानें पीछे की दिलचस्प कहानी