नई दिल्ली: भारत के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क में भी क्रिकेट का खूब क्रेज़ है. इसी क्रेज़ का नतीजा है कि कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की गिनती दुनिया भर के सबसे शानदार प्लेयर्स में की जाती है. इसमें एक नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का भी आता है. लेकिन इस समय शाहिद अफरीदी अपने एक वीडियो को लेकर विवादों में फंसे हुए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने शाहिद पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया है.
दरअसल इस समय अफरीदी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एशियन लायंस के लिए भाग ले रहे हैं. इसी बीच अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह भारत के नेशनल फ्लैग यानी राष्ट्रीय ध्वज पर अपने ऑटोग्राफ कर रहे हैं. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे अफरीदी इस तिरंगे पर सिग्नेचर करने के दौरान अपनी जांघ पर रख रहे हैं. ऐसे में अफरीदी का ये बर्ताव कुछ लोगों को खासकर भारतीय लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. कई भारतीय लोगों ने आरोप लगाया है कि अफरीदी ने तिरंगे का अपमान किया है.
एक यूज़र ने कमेंट किया, ‘हमारी शान तिरंगे को जांघ पर नहीं रखते हैं…ये एक अच्छा प्रतीक नहीं है.’ एक अन्य यूसरे ने कमेंट कर लिखा, ‘तिरंगे का अनादर करना अच्छी आदत नहीं हैं’ गौतरतलब है कि अफरीदी उन तमाम पाकिस्तानी स्टार्स की श्रेणी में हैं जो अपने पूर्व बयानों को लेकर काफी लाइमलाइट बटोर चुके हैं. कश्मीर को लेकर भी वह कई बार भड़काऊ बयान दे चुके हैं. उनके बयानों को लेकर दोनों देशों की आवाम उनकी कड़ी आलोचना करती है.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…