Inkhabar logo
Google News
VIDEO: लड़कों ने कबाड़ से बनाई 7 सीटर 'बाइक', धूप से होगी चार्ज

VIDEO: लड़कों ने कबाड़ से बनाई 7 सीटर 'बाइक', धूप से होगी चार्ज

नई दिल्ली: इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों का ध्यान खूब बटोर रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में सात लड़के एक ही बाइक पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस बाइक जैसे दिखने वाले वाहन को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे कबाड़ से बनाया गया है. वीडियो बिजनेस टाइकून और आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने शेयर किया है जो इस समय वायरल हो रहा है.

यूज़र्स ने बताया इनोवेटिव आइडिया

वीडियो को शेयर करते हुए हर्ष गोयनका कैप्शन में लिखते हैं- एक ही प्रोडक्ट में इतनी खूबियां जो खुद स्क्रैप से बनी है. 7 सीटर, सूरज की ऊर्जा से चलने वाली. इस तरह के कम खर्च पर तैयार होने वाले प्रोडक्ट बनाने वाले भारत पर हमें गर्व है. वीडियो पर अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोगों के व्यूज आ चुके हैं. साथ ही सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. जहां किसी ने कमेंट किया है- जुगाड़ के मामले में भारत प्रधान देश है. एक अन्य ने लिखा है- इनोवेटिव आइडिया.

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बाइक जैसे वाहन पर सात युवक सवार है जहां बाइक पर 7 सीटर गाड़ी बनाई है. इस वीडियो में बाइक चलाने वाला युवक कहता है कि ये गाड़ी सौर ऊर्जा से चलती है और करीब 200 किलोमीटर तक जा सकती है. बाइक के ऊपर एक सोलर पैनल लगा हुआ दिखाई दे रहा है जो इन्हें धूप से बचाती है.

इस कमाल की बाइक की लागत भी जान लीजिये जो केवल 10 से 12 हजार रुपए में बनी है. इसे पूरी तरह से कबाड़ से बनाया गया है. युवक इसी तरह बाइक की जानकारी देते हुए इस वाहन को सड़क पर दौड़ा देते हैं.

Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी

Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात

Tags

bike charged by sunlightbike innovationbike made from scrapbike viral videobusinessman video viralHarsh GoenkaHarsh Goenka videoSeven seater bikeseven siter bike made by indian kids social media video viralsolar vehicleVIDEO: लड़कों ने कबाड़ से बनाई 7 सीटर 'बाइक'धूप से होगी चार्ज
विज्ञापन