नई दिल्ली: दिल्ली में हर जगह हाड़ कंपा देने वाली ठंड देखी जा रही है, वहीं एक 32 साल का युवक अंडरवियर में ‘एक अनोखी फरमाइश’ लेकर सड़कों पर घूमता है. युवक की पहचान राहुल झा के तौर पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कड़ाके की सर्दी में 3 किमी पैदल चलने के बाद इस शख्स ने अब राजनीति में हाथ आजमाने का फैसला किया है. इस शख्स के मुताबिक उसकी नई राजनीतिक पार्टी “प्यार वाली पार्टी” होगी। ट्विटर पर राहुल की फोटो वायरल होते ही लोग तरह-तरह की बातें करने लगे है.
खबर के मुताबिक, अपने 9वें स्टार्टअप आइडिया में फेल होने के बाद राहुल झा ने अपने 10वें स्टार्टअप के तौर पर राजनीति में आने का फैसला किया। 26 दिसंबर की सुबह राहुल झा यह पैदल यात्रा दिल्ली के ‘मजनू का टीला’ इलाके में की जिसे वे ‘देश बचाओ यात्रा’ कहा रहा हैं. बता दें कि दिल्ली में यह दिन सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा।
जब राहुल झा नाम के इस शख्स से उसकी इस पैदल यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अब नहीं रुकेंगे। साथ ही कहा है कि वे 26 जनवरी, 2023 तक लगातार बिना रुके चलता रहेगा। इस शख्स ने कहा कि वह अपने अंडरवियर में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेना चाहता है. हालाँकि, गृह मंत्रालय ने उसकी इस मांग को अस्वीकार कर दिया। क्योंकि सिर्फ राज्यों और सरकारी उपक्रमों को ही परेड में हिस्सा लेने की इजाजत होती है।
गर्मी में कोट पहनकर यात्रा करेगा
आपको बता दें, इस शख्स ने 2024 में केंद्र सरकार को चुनौती देने का फैसला किया है। शख्स की अगली यात्रा मई और जून के दौरान कच्छ के रण में एक फर कोट में होगी। इसलिए यह शख्स गर्मियों में फर कोट में कच्छ में घूमेंगे।
महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शरद पवार गुट ने एक बड़ा फैसला लिया है। दोनों…
हाजी रिजवान ने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। कोई तैयारी नहीं रही अब।…
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…
बारामती की विधानसभा सीट पर पिछले 57 सालों से पवार परिवार का कब्जा है. यहां…