Inkhabar logo
Google News
रिचार्ज कराने गई छात्रा को छेड़ रहा था सरफ़राज़, लड़कियों की झुंड ने किया ऐसा इलाज कि जिंदगी भर रखेगा याद

रिचार्ज कराने गई छात्रा को छेड़ रहा था सरफ़राज़, लड़कियों की झुंड ने किया ऐसा इलाज कि जिंदगी भर रखेगा याद

जयपुर। कोलकाता में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर को लेकर देश भर में उबाल देखने को मिल रहा है। देश के अन्य राज्यों में भी रेप के केसेज देखने को मिल रहे हैं। महिलाओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने चिंता जताई है। ताजा वीडियो राजस्थान का वायरल हो रहा है। जहाँ मोबाइल रिचार्ज कराने गई लड़की के साथ दुकानदार ने अश्लील हरकत की।

दुकानदार की हुई पिटाई

वायरल हो रहे वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह राजस्थान के डीडवाना का है। एक लड़की दुकान पर मोबाइल रिचार्ज कराने गई थी। तभी सरफराज नाम के दुकानदार ने उसे लव यू बोलने को कहा। लड़की ने तब तक चीजों को इग्नोर किया। फिर उस युवक ने रिचार्ज के पैसे लेने से मना कर दिया और अश्लील हरकत करने लगा। लड़की वहां से चली गई और थोड़ी देर बाद वापस आई। इस बार वह लड़कियों के झुंड के साथ आई थी। उसने दुकानदार सरफराज की पिटाई कर दी।

A viral video claimed to be from Didwana Rajasthan: A girl went to recharge,the shopkeeper asked her to first say I Love U. The shopkeeper refused to take the recharge money & started doing obscene acts! Then the girl came with her friends & allegedly beatup shopkeeper Sarfaraz pic.twitter.com/YU4e2gM8sw

— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 2, 2024

गलती की कैसे तूने?

लड़कियों ने मिलकर जमकर हल्ला किया। वीडियो में लड़कियां कहती हुई सुन रही है कि इसको चौराहे पर ले जाकर मार। वहाँ मौजूद अन्य लोगों ने लड़कियों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो किसी की एक नहीं सुन रही थीं। लड़कियों ने ठान लिया था कि आज वो सरफराज का इलाज करके ही दम लेगी। लड़का बार-बार अपनी गलती मानकर माफ़ी मांग रहा था लेकिन लड़कियां इस बात पर अड़ी रहीं कि तूने गलती की कैसे? घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग लड़कियों की निर्भरता देखकर उनकी काफी तारीफ़ कर रहे हैं।

 

यूपी के 2.45 लाख कर्मचारियों के वेतन पर रोक, योगी ने इस गलती पर लिया एक्शन

Tags

DidwanajaipurrajasthanSarfarazViral video
विज्ञापन