Inkhabar logo
Google News
Sachin Tendulkar act Khaby Lame : खैबी लेम बनें सचिन तेंदुलकर, 48 लाख लोगों ने देखा

Sachin Tendulkar act Khaby Lame : खैबी लेम बनें सचिन तेंदुलकर, 48 लाख लोगों ने देखा

Sachin Tendulkar act Khaby Lame

नई दिल्ली, Sachin Tendulkar act Khaby Lame सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया का बादशाह कहा जाता रहा है. इसी बीच वह टिकटॉक के बादशाह की एक्टिंग करते नज़र आ रहे हैं. उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह खैबी लेम जैसी एक्टिंग कर रहे हैं.

खैबी लेम बनें गॉड ऑफ क्रिकेट

सचिन तेंदुलकर की फैन फॉलोविंग का आपको अंदाज़ा है. लेकिन इन दिनों गॉड ऑफ़ क्रिकेट किसी और को भी फॉलो करते नज़र आ रहे हैं. जहां उन्होंने आपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है इस वीडियो में सचिन बिलकुल मशहूर टिकटॉकर खैबी लेम की तरह हरकतें करते दिख रहे हैं. लेकिन ये वीडियो कोई आम वीडियो नहीं है. इसमें सचिन ने अपने फैंस को ख़ास सन्देश देने की कोशिश भी की है.

क्या है वीडियो में

वीडियो में सचिन एक वॉशबेसन के पास खड़े हैं. इसमें एक टंकी लगी है जिसमें से पानी बह रहा है. पानी को पहले सचिन वास्ते होता दिखते हैं फिर खैबी लेम के अंदाज़ में इस पानी को बहने से रोकते हैं. उनका टंकी बंद करने के बाद जिस तरह का अंदाज़ देखने को मिलता है ये बिलकुल खैबी की तरह है. जिसमें वह बिना किसी शब्द के ही लोगों को पानी बचाने का मैसेज देते नज़र आये.

अब आ चुके हैं 48 लाख व्यूज

सचिन की इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. इस वीडियो को लेकर अब उनके फैंस काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां अब तक वीडियो पर 48 लाख व्यूज आ चुके हैं. जहां सचिन ने इस वीडियो के नीचे कैप्शन लिखा है, पानी की हर बूंद कीमती है. टंकी को उतना ही खोले जितना आपको ज़रुरत है. इसके बाद इसे टाइट बंद कर दें.

कौन हैं खैबी लेम

आपको बता दें टिकटॉक की दुनिया में बिना कोई शब्द कहे सिर्फ अपने हावभाव को अपनी ताकत बना कर खैबी ने पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा फॉलोवर्स अपने नाम किये हैं. जहां बिना कुछ बोले ही वह अपने एक्सप्रेशन से वो लोगों को बातें समझा देते हैं. उनकी लोकप्रियता भी दिन दो गुनी और रात चौगुनी तेज़ी से बढ़ी है.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Tags

khaby lamekhaby lame carskhaby lame factskhaby lame funny videoskhaby lame girlfriendkhaby lame india reactionkhaby lame reactionkhaby lame reaction videokhaby lame tiktokkhaby lame trending videokhaby lame viral tiktoker facts hindisachin tendulkarsachin tendulkar battingsachin tendulkar cricketsachin tendulkar indiasachin tendulkar k record ko todna namumkin haisachin tendulkar viral videosachintendulkar act like khaby lame
विज्ञापन