नई दिल्ली, Sachin Tendulkar act Khaby Lame सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया का बादशाह कहा जाता रहा है. इसी बीच वह टिकटॉक के बादशाह की एक्टिंग करते नज़र आ रहे हैं. उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह खैबी लेम जैसी एक्टिंग कर रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर की फैन फॉलोविंग का आपको अंदाज़ा है. लेकिन इन दिनों गॉड ऑफ़ क्रिकेट किसी और को भी फॉलो करते नज़र आ रहे हैं. जहां उन्होंने आपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है इस वीडियो में सचिन बिलकुल मशहूर टिकटॉकर खैबी लेम की तरह हरकतें करते दिख रहे हैं. लेकिन ये वीडियो कोई आम वीडियो नहीं है. इसमें सचिन ने अपने फैंस को ख़ास सन्देश देने की कोशिश भी की है.
वीडियो में सचिन एक वॉशबेसन के पास खड़े हैं. इसमें एक टंकी लगी है जिसमें से पानी बह रहा है. पानी को पहले सचिन वास्ते होता दिखते हैं फिर खैबी लेम के अंदाज़ में इस पानी को बहने से रोकते हैं. उनका टंकी बंद करने के बाद जिस तरह का अंदाज़ देखने को मिलता है ये बिलकुल खैबी की तरह है. जिसमें वह बिना किसी शब्द के ही लोगों को पानी बचाने का मैसेज देते नज़र आये.
सचिन की इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. इस वीडियो को लेकर अब उनके फैंस काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां अब तक वीडियो पर 48 लाख व्यूज आ चुके हैं. जहां सचिन ने इस वीडियो के नीचे कैप्शन लिखा है, पानी की हर बूंद कीमती है. टंकी को उतना ही खोले जितना आपको ज़रुरत है. इसके बाद इसे टाइट बंद कर दें.
आपको बता दें टिकटॉक की दुनिया में बिना कोई शब्द कहे सिर्फ अपने हावभाव को अपनी ताकत बना कर खैबी ने पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा फॉलोवर्स अपने नाम किये हैं. जहां बिना कुछ बोले ही वह अपने एक्सप्रेशन से वो लोगों को बातें समझा देते हैं. उनकी लोकप्रियता भी दिन दो गुनी और रात चौगुनी तेज़ी से बढ़ी है.
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…