Inkhabar logo
Google News
सीमा को सचिन ने रमजान में पीटा! पाकिस्तानी मीडिया के फैलाए वीडियो की जानें सच्चाई

सीमा को सचिन ने रमजान में पीटा! पाकिस्तानी मीडिया के फैलाए वीडियो की जानें सच्चाई

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही है। वीडियो में सीमा के शरीर पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में सीमा खुद के साथ हुए मारपीट के बारे में बात करती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो के सामने आते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद सीमा ने इस पर सफाई दी है।

पाकिस्तानी मीडिया झूठी

सीमा ने वीडियो जारी कर कहा है कि कुछ पाकिस्तानी न्यूज चैनल इस तरह का अफवाह उड़ा रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया चैनल रमजान के पवित्र महीने में भी झूठ बोलने से नहीं डर रहे। सीमा ने कहा कि सचिन उसका बहुत ख्याल रखते हैं और उसके बच्चों से भी बेहद प्यार करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Inkhabar (India News) (@inkhabarlive)

योगी सरकार में महिला सुरक्षित

वीडियो में सीमा आगे कहते हुए नजर आ रही है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के संरक्षण में कोई महिला दुखी नहीं रह सकती। मैंने करवा चौथ का व्रत रखा। वकील भाई एपी सिंह को राखी बांधी। ऐसे में इस तरह की खबर फैलाना कि मेरे साथ मारपीट हो सकती है, गलत है। वो सचिन और अपने परिवार के साथ बेहद खुश है तो इस तरह के वायरल वीडियो और अफवाहों पर ध्यान न दें।

सीमा को किसने पीटा?

बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है, जिसमें सीमा के हाथ पैर और चेहरे पर चोट लगी हुई है। वो अपने चोट के निशान को दिखा रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया लेकिन बाद में सीमा ने आकर इसे अफवाह बताया। साथ ही पाकिस्तानी मीडिया पर झूठ फैलाने का आरोप लगा दिया।

Read also- दोस्ती, गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, मंत्री तक के नाम जुड़े, दिल दहला देगी दरिंदगी की ये घटना

Tags

pakistanRamzansachinSeema HaidarViral video
विज्ञापन