Russia Ukraine War: नई दिल्ली, यूक्रेन पर इस समय रूसी सेना चौतरफा वार (Russia Ukraine War) कर रही है, दोनों और से भयंकर जंग चल रही है. इस जंग में कई लोग मारे भी जा रहे हैं, इसी बीच एक ऐसे शख्स की कहानी सामने आई है, जो पत्नी से झूठ बोलकर सीधे यूक्रेन युद्ध […]
नई दिल्ली, यूक्रेन पर इस समय रूसी सेना चौतरफा वार (Russia Ukraine War) कर रही है, दोनों और से भयंकर जंग चल रही है. इस जंग में कई लोग मारे भी जा रहे हैं, इसी बीच एक ऐसे शख्स की कहानी सामने आई है, जो पत्नी से झूठ बोलकर सीधे यूक्रेन युद्ध लड़ने पहुँच गया. दरअसल, ये शख्स टहलने के बहाने घर से निकला था लेकिन फ्लाइट पकड़कर यूक्रेनियों की मदद करने के लिए यूक्रेन जा पहुंचा.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच एक ब्रिटिश नागरिक उर्फ़ पूर्व ब्रिटिश सैनिक यूक्रेनी सेना की मदद करने के लिए घर से चोरी-छिपे निकल गया. घर से निकलने से पहले उसने अपनी पत्नी से कहा कि वो बाहर यूँ ही टहलने के लिए जा रहा है. लेकिन पत्नी से झूट बोल टहलने की बजाय वो यूक्रेन जंग लड़ने पहुँच गया.
खबरों के मुताबिक, ये शख्स पूर्व सैनिक है और ब्रिटेन के विरल (Wirral) का रहने वाला है. शख्स अपनी पत्नी से ये कहकर निकला कि को वो आसपास ऐसे ही टहलने के लिए जा रहा है, लेकिन वो फ्लाइट पकड़कर सीधे पोलैंड पहुंच गया और फिर वहां से बॉर्डर पार कर यूक्रेन में आ गया.
बताया जा रहा है कि ये पूर्व सैनिक रूस के खिलाफ यूक्रेन की सेना की मदद करने के लिए आया है. बिना अपना नाम बताए शख्स ने कहा कि जब उसकी पत्नी को पता चलेगा कि वह यूक्रेन में लड़ाई में शामिल होने के लिए गया है तो वह डर जाएगी. हालांकि, जल्द ही वो अपनी पत्नी को फोन कर सब समझाएगा और उसे पूरी उम्मीद है कि उसकी पत्नी उसे समझेगी.