October 31, 2024
Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Rolls-Royce Phantom: रोल्स रॉयस फैंटम का पुराना वीडियो हुआ वायरल, कोलकाता के एक होटल में लावारिस पड़ी है कार
Rolls-Royce Phantom: रोल्स रॉयस फैंटम का पुराना वीडियो हुआ वायरल, कोलकाता के एक होटल में लावारिस पड़ी है कार

Rolls-Royce Phantom: रोल्स रॉयस फैंटम का पुराना वीडियो हुआ वायरल, कोलकाता के एक होटल में लावारिस पड़ी है कार

  • WRITTEN BY: Mohd Waseeque
  • LAST UPDATED : May 21, 2024, 9:23 pm IST
  • Google News

संबंधित खबरें

कोलकाता: सोशल मीडिया पर पर एक लावारिस खड़ी लग्जरी कार के पुराने वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वायरल वीडियो में कोलकाता के एक होटल में खड़ी रोल्स रॉयस फैंटम (Rolls-Royce Phantom) VII कार को दिखाया गया है.जिसमें देखा जा सकता है कि कार खुले इलाके में खड़ी है और उस पर धूल जमी है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि “कोलकाता के एक होटल की पार्किंग में छोड़ी गई रोल्स रॉयस फैंटम (Rolls-Royce Phantom) VII.कैप्शन में इस कार के मालिका के बारे में भी बताया गया है. जिसमें यह कहा गया है कि, “यह खास कार 2012 में रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक गौतम कुंडु ने ब्रांड न्यू खरीदी थी।”

गौतम कुंडू के बेटे की है ये कार

एक रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम कुंडु ने 2012 में यह गाड़ी खरीदी थी, जो महंगी कारों में से एक थी जिसको उन्होंने अपने बेटे के लिए खरीदी थी. इस वीडियो में कोलकाता के एक होटल के बरामदे पर खड़ी काले रंग की रोल्स रॉयस फैंटम (Rolls-Royce Phantom) VII को दिखाया गया है. कार की वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वीडियो में पश्चिम बंगाल की नंबर प्लेट वाली कार को करीब से देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया यूजर ने किया कमेंट्स

इस वीडियो पर एक व्यक्ति ने लिखा, “यह कहां है? सटीक लोकेशन बताएं, क्या इसे रिस्टोर करना संभव है?” जबकि दूसरे यूजर ने कहा, “यह वास्तव में बहुत ही खराब हालत में है. इस पर एक तीसरे व्यक्ति ने कमेंट किया कि “गाड़ी जितनी बड़ी, कहानियां उतनी ही बड़ी होती हैं.. वीडियो पर चौथे यूजर ने लिखा कि, “यह रोज वैली के मालिक की कार है!”

घोटाले से है इस कार का संबन्ध

पश्चिम बंगाल की रोज वैली कंपनी रोज वैली ग्रुप द्वारा चलाए गए पोंजी स्कीम के ढहने के कारण लगभग 17,000 करोड़ रुपये के बड़े घोटाले वित्तीय घोटाले में शामिल थी.
हाल ही में ईडी ने रोज वैली चिट फंड घोटाला मामले में धन शोध निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट (पूरक आरोपपत्र) दायर की है.

ईडी ने गौतम कुंडु के खिलाफ दायर किया मामला

अभिजीत भद्र जो कि ईडी का प्रतिनिधित्व करते हैं उन्होंने बताया कि, “आरोपपत्र में सभी आरोपियों और लगभग 35 कंपनियों के नाम हैं. रोज वैली कंपनी के मालिक गौतम कुंडु की पत्नी सुभ्रा कुंडु को के खिलाफ ईडी ने मामला दायर किया है. शेयर मार्केट पर नजर रखने सरकारी संस्था भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने उसे अपनी शिकायत में नामित किया था. जबकि ईडी ने अब तक अपने दो मामलों में उसे शामिल नहीं किया है.”

ये भी पढ़ें- आज होगी हैदराबाद और कोलकाता की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन