Inkhabar logo
Google News
रिक्शा चालक ने विदेशी महिला को लगाया चूना, 5 KM के मांगे 6000 रुपये

रिक्शा चालक ने विदेशी महिला को लगाया चूना, 5 KM के मांगे 6000 रुपये

नई दिल्ली: भारत में मेहमानों को भगवान का दर्जा दिया जाता है और ‘अतिथि देवो भव’ कहा जाता है। ‘अतिथि देवो भव’ लाइन का प्रयोग भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नारे के तौर पर भी किया जाता है। जब भी कोई विदेशी भारत घूमने आता है, तो वह यहां से अपने साथ अच्छी यादें लेकर जाता है लेकिन कई बार इन पर्यटकों को यहां के लोगों से बदसलूकी का सामना करना पड़ता है। जिससे हमारे देश की अच्छी छवि खराब होती है।

विदेशी लड़की से मांगा 6000 रुपये किराया

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मामला देखने को मिला। जहां विदेश से आई दो लड़कियों को दिल्ली के एक रिक्शा चालक ने ठग लिया। दरअसल, रिक्शा चालक ने उन लड़कियों को जामा मस्जिद से लाल किला तक पहुंचाने के बदले 6000 रुपये मांगे। उन लड़कियों ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो को ट्रैवल व्लॉगर सिल्विया चैन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। सिल्विया चैन सिंगापुर की रहने वाली हैं और वह एक ट्रैवल व्लॉगर हैं। फिलहाल वह घूमने के लिए भारत आई हुई हैं। वह दिल्ली भ्रमण पर निकली थीं.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chan Sylvia | Courage + Life Coach (@sylsyl.chan)

वीडियो में बयां की कहानी

सिल्विया ने अपने वीडियो में बताया कि दिल्ली घूमने के दौरान एक रिक्शा चालक ने उनके साथ ठगी की है। शुरुआत में तो रिक्शा चालक ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया, लेकिन बाद में उसने उनसे और पैसे मांगे। सिल्विया ने आगे बताया कि वह दिल्ली की सड़कों पर घूमना चाहती थीं इसलिए एक रिक्शा चालक को बुक किया। रिक्शा चालक ने पहले जामा मस्जिद से लाल किला तक ले जाने के लिए 100 रुपये किराया तय किया। बाद में ज्यादा मांगने लगा.

 

ये भी पढ़े: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली 1014 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

India Post Jobs 2024: इंडिया पोस्ट के 44 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन का आज आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन

iPhone Offer: iPhone 16 लॉन्च होने से पहले ही सस्ता हुआ iPhone 15, इतनी है कीमत

 

 

Tags

Foreign woman viral videoinkhabarinkhabar hindithugViral video
विज्ञापन