नई दिल्ली: भारत में मेहमानों को भगवान का दर्जा दिया जाता है और ‘अतिथि देवो भव’ कहा जाता है। ‘अतिथि देवो भव’ लाइन का प्रयोग भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नारे के तौर पर भी किया जाता है। जब भी कोई विदेशी भारत घूमने आता है, तो वह यहां से अपने साथ अच्छी यादें लेकर जाता है लेकिन कई बार इन पर्यटकों को यहां के लोगों से बदसलूकी का सामना करना पड़ता है। जिससे हमारे देश की अच्छी छवि खराब होती है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मामला देखने को मिला। जहां विदेश से आई दो लड़कियों को दिल्ली के एक रिक्शा चालक ने ठग लिया। दरअसल, रिक्शा चालक ने उन लड़कियों को जामा मस्जिद से लाल किला तक पहुंचाने के बदले 6000 रुपये मांगे। उन लड़कियों ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो को ट्रैवल व्लॉगर सिल्विया चैन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। सिल्विया चैन सिंगापुर की रहने वाली हैं और वह एक ट्रैवल व्लॉगर हैं। फिलहाल वह घूमने के लिए भारत आई हुई हैं। वह दिल्ली भ्रमण पर निकली थीं.
View this post on Instagram
सिल्विया ने अपने वीडियो में बताया कि दिल्ली घूमने के दौरान एक रिक्शा चालक ने उनके साथ ठगी की है। शुरुआत में तो रिक्शा चालक ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया, लेकिन बाद में उसने उनसे और पैसे मांगे। सिल्विया ने आगे बताया कि वह दिल्ली की सड़कों पर घूमना चाहती थीं इसलिए एक रिक्शा चालक को बुक किया। रिक्शा चालक ने पहले जामा मस्जिद से लाल किला तक ले जाने के लिए 100 रुपये किराया तय किया। बाद में ज्यादा मांगने लगा.
ये भी पढ़े: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली 1014 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
iPhone Offer: iPhone 16 लॉन्च होने से पहले ही सस्ता हुआ iPhone 15, इतनी है कीमत