रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लड़कियों की गुंडगर्दी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़कियों का एक झुंड एक ऑटो चालाक की पिटाई कर रहा है. पिटाई कर रही ये लड़कियां रायपुर एयरपोर्ट परिसर में एक निजी ट्रेवल्स कंपनी की कर्मचारी हैं. इसी परिसर में यह ऑटो चालक भी […]
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लड़कियों की गुंडगर्दी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़कियों का एक झुंड एक ऑटो चालाक की पिटाई कर रहा है. पिटाई कर रही ये लड़कियां रायपुर एयरपोर्ट परिसर में एक निजी ट्रेवल्स कंपनी की कर्मचारी हैं. इसी परिसर में यह ऑटो चालक भी काम करता था. नौकरी जाने के बाद जब ऑटो चालाक निजी ट्रेवल्स कंपनी के पास अपना बकाया वसूलने आया तब उसके साथ यह दुर्व्यवहार हुआ.
रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों की गैंग ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी है। राहुल ट्रेवल्स में काम करने वाली लड़कियों ने युवक को पीट पीट कर कपड़े तक फाड़ दिए। पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद। माना थाने में युवक लड़कियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।@gyanendrat1 pic.twitter.com/IDUWlpKCMs
— Ravi Miri (Vistaar News) (@Ravimiri1) September 18, 2022
ये वीडियो रायपुर एयरपोर्ट परिसर पर स्थित निजी ट्रेवल्स कंपनी से जुड़ा हुआ है. पिटाई खाने वाले ऑटो चालक का नाम दिनेश गुप्ता है. दिनेश गुप्ता रायपुर एयरपोर्ट परिसर पर स्थित निजी ट्रेवल्स कंपनी का ही कर्मचारी हुआ करता था. जहां वह कंपनी से जाने के बाद अपना बकाया लेने आया था. जब उसने कंपनी की महिला कर्मचारियों से संचालक के फ़ोन नंबर की मांग की तो दोनों पक्षों में बहस हो गई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि लड़कियों की इस तथाकथित गिरोह ने ऑटो ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया.
वीडियो में साफी देखा जा सकता है कि कैसे लड़कियों का एक झुंड मिलकर व्यक्ति को पीट रहा है. इस व्यक्ति को चप्पलों, बेल्टों से भी पीटा जा रहा है. व्यक्ति बुरी तरह से लहूलुहान है और उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए हैं. वीडियो में 5 से अधिक लड़कियों को देखा जा सकता है. मारपीट को देखते हुए मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने लड़कियों की इस गुंडागर्दी का वीडियो बना लिया. वीडियो पुलिस के संज्ञान में आ गया है. वीडियो में पिटाई खा रहे दिनेश गुप्ता के शिकायत पर आईपीसी की धारा 285, 294, 323, 34 के तहत शिकायत दर्ज़ कर ली है. जिसकी आगे की कार्रवाई जारी है.
IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20
IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर