Advertisement
  • होम
  • Viral
  • वायरल : आसमान में दिखाई दिए जादूई बादल, नज़ारे ने इंटरनेट को किया हैरान

वायरल : आसमान में दिखाई दिए जादूई बादल, नज़ारे ने इंटरनेट को किया हैरान

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अद्भुत नज़ारा वायरल हो रहा है. इस नज़ारे में आसमान में इंद्रधनुषी बादल (Rainbow Clouds) दिखाई दे रहे हैं. नज़ारा भारत के पड़ोसी मुल्क चीन का है. ये तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें आकाश में एक इंद्रधनुषी छल्ला नज़र रहा है जो […]

Advertisement
  • August 29, 2022 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अद्भुत नज़ारा वायरल हो रहा है. इस नज़ारे में आसमान में इंद्रधनुषी बादल (Rainbow Clouds) दिखाई दे रहे हैं. नज़ारा भारत के पड़ोसी मुल्क चीन का है. ये तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें आकाश में एक इंद्रधनुषी छल्ला नज़र रहा है जो देखने में बेहद खूबसूरत और जादुई (Magical) लग रहा है. सैंकड़ों लोगों ने इन तस्वीरों और विदेशो को साझा किया है जिसे देख लोग अचंभित भी हो रहे हैं.

https://twitter.com/Earthlings10m/status/1563145276872802305?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1563145276872802305%7Ctwgr%5E21af7ed75b9d2cd57502da212468cae882b3732a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fviral-video-of-rainbow-clouds-stuns-internet-know-how-they-were-made-on-chinas-sky-3296403

चौंक गए यूज़र्स

चीन से वायरल हो रहे इस वीडियो में रेनबो क्लाउड या स्कार्फ क्लाउड (Scarf Clouds) को देखा जा सकता है. दरअसल यह एक प्रकार का इंद्रधनुष ही होता है जिसका आकार सामान्य से थोड़ा अलग होता है. ये नज़ारा किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा है. जहां लोग इसे देख कर हैरान भी हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार ये नज़ारा चीन के हाईकू शहर के ऊपर दिखाई दिया. वीडियो के नीचे कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक यूज़र लिखता है, ‘यह बादल तब बनते हैं जब पानी की छोटी बूंदें या फिर बर्फ के क्रिस्टल सूरज की रौशनी फैलाते हैं.’

चीन में दिखा अद्भुत नज़ारा

इस सौंदर्य दृश्य को साझा करने वाले ट्विटर यूज़र ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है, ” जब पिछले हफ्ते मैं मीटिंग खत्म कर घर जा रहा था तब चीन के आधिकारिक मीडिया ने बताया कि चीन के कई प्रांतों में यह रेनबो क्लाउड (rainbow cloud) दिखाई दिए. प्राचीन काल में ताज़पोशी से पहले अक्सर रेनबो क्लाउड दिखाई देते थे.”

https://twitter.com/susan117044/status/1563977972851191808?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1563977972851191808%7Ctwgr%5E21af7ed75b9d2cd57502da212468cae882b3732a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fviral-video-of-rainbow-clouds-stuns-internet-know-how-they-were-made-on-chinas-sky-3296403

क्यों बनते हैं ऐसे बादल?

एक अन्य यूज़र ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “यह देखने में भ्रामक लग सकता है लेकिन यह स्कार्फ क्लाउड (scarf cloud) हैं.” बता दें, चीन के हाइकू में कई स्थानीय लोगों ने इसे देखा है. इस नज़ारे को इरिडिसेंट पाइलस भी कहा जाता है. दरअसल बादलों को किसी चित्रकारी जैसा रूप, रंग तब मिलता है जब सूरज की रौशनी बादलों में मौजूद पानी की बूंदों या बर्फ के क्रिस्टल्स से होकर गुजरती है और इसके ऊपर इंद्रधनुष बनाती है.

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का

IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

Advertisement