Rahul Gandhi Viral Video: डॉ. बीआर आंबेडकर की 135वीं जयंती के मौके पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, राहुल गांधी और पीयूष गोयल समेत कई नेताओं का मिलन हुआ। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग राहुल की भाव-भंगिमा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है।

क्या हुआ राहुल को?

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि संसद भवन परिसर में प्रेरणा स्थल पर बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजली देने सत्ता पक्ष और विपक्ष समेत कई नेता आये हुए थे। वीडियो में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के बगल में राहुल गांधी दिखाई देते हैं। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल वहाँ पहुँचते हैं। पीयूष गोयल के आने पर सभी ने उनका अभिवादन किया। सब मुस्कुराते हुए हाथ मिला रहे थे। वहीं राहुल गांधी उनकी तरफ देख भी नहीं रहे थे।

नाराज हो गए राहुल

राहुल ने इस दौरान पीयूष गोयल की तरफ देखा तक नहीं। यहां तक कि राहुल गांधी हिल-डोल भी नहीं रहे थे। उनके इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग राहुल को नाराज फूफा बता रहे तो कुछ कह रहे हैं कि लगता है मम्मी सोनिया ने जबरदस्ती कुर्ता पायजामा पहना दिया इसलिए वो नाराज हो गए हैं। वहीं कुछ लोग बगल में रेखा गुप्ता को देखकर कह रहे कि चुनाव के दौरान तो भर-भर कर गाली देती थीं लेकिन अब साथ में बैठकर गप्पे लड़ा रही हैं।

 

करणी सेना को कुकर्मी बताने वाले सपा नेता हरीश मिश्रा भेजे गए जेल, पहले हुई कुटाई अब खा रहे हवालात की हवा