Inkhabar logo
Google News
गाजियाबाद मेट्रो में बरसे लात घूसे , शख्स ने कहा- ये मेरा बाकी तेरा……

गाजियाबाद मेट्रो में बरसे लात घूसे , शख्स ने कहा- ये मेरा बाकी तेरा……

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए अक्सर लड़ाई होती रहती है। इस बार नौबत एक दूसरे को पीटने तक आ पहुंची। जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिल्ली मेट्रो की गाजियाबाद लाइन पर सीट के लिए दो लोग एक दूसरे पर हमला करते देखे जा सकते हैं। वीडियो में यह भी साफ दिख रहा है कि मेट्रो कोच में ज्यादातर सीटें खाली हैं, तो शायद यहां कॉर्नर वाली सीट के लिए लड़ाई शुरू हुई है।

 

दिल्ली मेट्रो में ये घटना पहले भी कई बार हो चुकी है. चलती मेट्रो के अंदर जमकर लात-घूंसे चला चुके हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया यह वीडियो गाजियाबाद का बताया जा रहा है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स इस मेट्रो के अंदर हुई इस लड़ाई पर खूब मजे भी ले रहे हैं।

जमकर हुई पिटाई

वीडियो में दो लोग सीट के लिए आपस में लड़ते हैं। अपने बैग जमीन पर फेंककर दोनों मेट्रो कोच को कुश्ती का अखाड़ा समझकर कुश्ती करने लगते हैं। क्लिप में दोनों एक दूसरे से लड़ते और अपनी ताकत आजमाते देखे जा सकते हैं। इस बीच वीडियो में लोगों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं, ‘मुझे छोड़ दो’, ‘मुझे छोड़ दो’। मारपीट करने वाले लोगों में से एक यह भी कहता हुआ सुनाई दे रहा है, ‘तुम्हें इसका पछतावा होगा’, जबकि दूसरा आदमी कहता है, ‘तुमने मेरी शर्ट फाड़ दी।’

गाजियाबाद मेट्रो में सीट को लेकर चले लात-घूंसे pic.twitter.com/tnreZ2nME1

— Priya singh (@priyarajputlive) August 23, 2024

X पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए @priyarajputlive ने लिखा- गाजियाबाद मेट्रो में सीट को लेकर लात-घूंसे चले। अब तक इस वीडियो को 73 हजार से ज्यादा व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। लोग कमेंट सेक्शन में इस घटना पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें:-  

कुत्ते के काटने के बाद एक युवक बना ‘कुत्ता’ और खाने लगा कच्चा मांस

 

 

Tags

delhi metroDelhi metro viral videoFighting Videoinkhabarinkhabar hindi
विज्ञापन