Prithvi Ambani's first day at School : अंबानी खानदान के राजकुमार पृथ्वी राज अम्बानी का आज रहा स्कूल में पहला दिन

Prithvi Ambani’s first day at School

नई दिल्ली, Prithvi Ambani First Day At School  मुकेश अम्बानी और अनीता अंबानी के पहले पोते पृथ्वी राज अम्बानी आज पहली बार स्कूल गए. उनके पहले दिन की तस्वीरें काफी शेयर की जा रही हैं. जहां अंबानी परिवार के राजकुमार काफी क्यूट लग रहे हैं.

पैपराजी के कैमरे में हुए कैद

अंबानी परिवार के पहले पोते पृथ्वी अंबानी का आज स्कूल में पहला दिन था. जहां उन्हें स्कूल से आते हुए पैपराजी ने स्पॉट कर लिया. उनको उनकी माँ श्लोका अम्बानी के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान उनको उनकी माँ श्लोका अंबानी ने गोद में उठाया हुआ था. श्लोका सफ़ेद टॉप में सफ़ेद मास्क के साथ काफी सिंपल लुक में नज़र आयीं वहीं वह काफी क्लासी भी लग रहीं थी.

सामान्य जीवन देना चाहता है अंबानी परिवार

हालांकि अंबानी परिवार अपने राजकुमार को दुनिया की नज़रों से दूर एक आम जीवन देना चाहता है पर पैपराजी की नज़र से वह बच नहीं पाए. बता दें की मुकेश और अनीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी साल 2019 में हुई थी. ये शादी हर लहज़े से काफी भव्य हुई थी. उस समय में शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर धमाल कर चुकी हैं. उनकी शादी के करीब डेढ़ साल बाद अंबानी परिवार को उनका पहला पोता मिला.

माता-पिता के स्कूल में ही करवाया एडमिशन

पृथ्वी अंबानी का भी एडमिशन उसी स्कूल में करवाया गया है जहां पर उनके पिता और बाकी परिवार के सदस्य पढ़ाई कर चुके हैं. उनका एडमिशन मुंबई के मालाबार हिल स्थित सनफ्लावर नर्सरी स्कूल में हुआ है. फिलहाल उनकी पहले दिन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अब उम्मीद करते हैं कि उनकी और भी प्यारी-प्यारी तस्वीरें सामने निकल कर आती रहेंगी. अब देखना ये है कि अंबानी परिवार के लिए पृथ्वी अंबानी अब और क्या-क्या नए खुशियों के दिन लेकर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Tags

akash ambaniambaniambani daughter weddingambani familyambani houseambani house tourambani jozeambani ka gharambani lifestyleambani qartuladambe maani aartiindia firstisha ambani weddingmawali raj comedy sceneMukesh ambaninita ambaninita ambani interviewnita ambani lifestyleprithvirajprithviraj chauhanprithviraj chauhan dramaprithviraj chauhan storyschool lifeshloka akash ambanisuraj venjaramood
विज्ञापन