Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Dosa Printing machine : मिनटों में खाने को मिलेगा पेपर डोसा, करना होगा प्रिंट

Dosa Printing machine : मिनटों में खाने को मिलेगा पेपर डोसा, करना होगा प्रिंट

नई दिल्ली : ये कहना गलत नहीं होगा कि आज का दौर पूरी तरह से डिजिटल है. जहां डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में रह रहे हैं. कहीं न कहीं हम इस टेक्नोलॉजी के बिना अधूरे हैं. ये हमारे जीवन से इतना जुड़ा हुआ है कि अब खाने-पीने की चीज़ों में भी इसका असर देखने को […]

Advertisement
  • August 25, 2022 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ये कहना गलत नहीं होगा कि आज का दौर पूरी तरह से डिजिटल है. जहां डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में रह रहे हैं. कहीं न कहीं हम इस टेक्नोलॉजी के बिना अधूरे हैं. ये हमारे जीवन से इतना जुड़ा हुआ है कि अब खाने-पीने की चीज़ों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इसी बात को साबित करता अब एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें आप खाने वाले डोसे को प्रिंट कर खा सकते हैं.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर आप दंग हो जाएंगे. ये वीडियो टेक्नोलॉजी का वो सबूत है जिसे देखकर आका मन खुश भी होगा और हैरान भी. चलिए आपसे एक सवाल पूछते हैं कि क्या आपने कभी सोचा था कि ‘डोसा प्रिटंर’ जैसी कोई चीज भी बाजार में आ सकती है? जी हां! अब खाने वाले डोसे के लिए हैरान करने वाली तकनीक सामने आ गई है जहां आप आसानी से डोसे को प्रिंट कर खा सकते हैं. देखिए ये वीडियो।

डोसा प्रिंट कर सकती है मशीन

दरअसल डोसा प्रिंट करने वाली मशीन का प्रचार करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स हैरान हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि इस मशीन के जरिए डोसे की थिकनेस (पतला/मोटा) और क्रिस्पिनेस (कुरकुरापन) को मन-मुताबिक बनाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले बढ़िया सा बैटर (घोल) तैयार कर उसे डोसा प्रिंटिंग मशीन के एक साइड में बने कंटेनर में डालना है.

https://twitter.com/NaanSamantha/status/1562133756923633664?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1562133756923633664%7Ctwgr%5E9694053627cd1ad6d92ac3e7818f896dd78e63c4%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fdosa-printer-machine-video-viral-on-internet-dosa-printing-machine-now-paper-dosa-will-be-present-on-your-table-in-minutes-3285276

अब डोसे की मोटाई, करारापन के लिए मशीन में टाइमर (Timer) के साथ सेट करने पर आपको डोसा प्रिंट होकर मिल जाएगा. खुद-ब-खुद पेपर की प्रिंट डोसा बनकर बाहर आ जाएगा. है ना कमाल की चीज़? समांथा नाम के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को साझा किया है. वीडियो को अब तक कुल 1.1 मिलियन (10 लाख से अधिक) लोग देख चुके हैं.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement