देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक वीडियो सामने आ रहा है. जहां वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स मरम्मत की गई सड़क को अपने हाथों से उखाड़ रहा है. शख्स वीडियो में सड़क की खराब गुणवत्ता को बता रहा है. इसके बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स लोक निर्माण विभाग (PWD) के काम को सवालों के कटघरे में घेर रहे हैं. इस समय ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा ही.
जब वीडियो की पड़ताल की गई तो पायर गया कि ये वीडियो एकौन थाना क्षेत्र के भेड़ी ग्राम के पास का है. वीडियो में दिखाई देने वाली सड़क रुद्रपुर के सवलियागंज से एकौना ग्राम को जाती है.वीडियो में बताया जाता है कि तीन किलोमीटर जर्जर हो चुकी सड़क पर मरम्मत का काम चल रहा है. यह काम PWD द्वारा करवाया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद PWD के अधिकारी भी हरकत में आए और उन्होंने 100 से 200 मीटर तक सड़क को उखाड़ कर फिर से उसे रिपेयर करवाया.
भेड़ी ग्राम के रहने वाले परमानंद शुक्ला ने यह वीडियो बनाया है. जैसे ही वीडियो को शेयर किया गया ये वायरल होने लगा. वह वीडियो में बता रहे हैं कि इस सड़क पर रिपेयरिंग का काम चल रहा था जिसकी क्वालिटी सही नहीं थी. उनके अनुसार उन्होंने इसकी शिकायत 3 दिन मुंशी से की और कहा- जो भी जेई साहब हैं, विभाग के अधिकारी है उनका नंबर दे दीजिए. लेकिन मुंशी ने उन्हें धमकाया कि वह कौन हैं और इस तरह उन्हें 20000 रु का प्रतिदिन नुकसान होगा इसकी भरपाई कौन करेगा. जब उन्होंने ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर डाला तो सोशल मीडिया यूज़र्स का गज़ब का रिस्पॉन्स मिला.
शख्स ने बताया कि अब तक इस सड़क पर 200 मीटर का काम हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद इस सड़क को सही ढंग से रिपेयर किया जा रहा है. दरअसल अधिकारीयों का कहना है कि जल निगम के द्वारा पाइप डाली गई थी और किसानों के द्वारा ज्यादा मिट्टी इकट्ठा किया गया था, सफाई की वहां कुछ दिक्कत थी जिस वजह से सड़क का काम खराब तरीके से हुआ.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस