नई दिल्ली, Poor Girl Makeover पिछले दिनों अपने एक दहाड़ी मजदूर का बदला लुक इंटरनेट पर वायरल होता देखा होगा. इस बार ऐसा ही गुब्बारे बेच रही इस लड़की के साथ हुआ जिसे फोटोग्राफर ने नया लुक देकर एकदम बदल दिया.
केरल के मम्मिक्का की कहानी के बाद अब एक बार फिर से रातों रात गंगुतेली से राजा भोज में बदलने वाली कहानी सामने आ रही है. यहाँ जिस लड़की का मेकओवर हुआ है वह मेले में गुब्बारे बेच रही थी. केरल के मम्मिक्का की तरह ही अब केरल की इस गुब्बारे बेच रही लड़की का मेकओवर भी जमकर वायरल हो रहा है.
यह सारा कमाल फोटोग्राफर का है. एक बार फिर पय्यान्नूर ( Payyannur) के फोटोग्राफर अर्जुन कृष्णन ने कन्नूर अंडाल्लुर कावु फेस्टिवल (Kannur Andalur Kavu festival) के बीच एक लड़की को देखा तो उसकी सादगी ने फोटोग्राफर को मोह लिया. इसके बाद उन्होंने लड़की की कुछ तस्वीरों को अपने कैमरा में कैद की. सादगी से भरी इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जाने लगा. अब पहले और बाद की तस्वीरें जमकर देखी जा रही है.
वायरल होती इस लड़की का नाम किसबु (Kisbu) है. राजस्थानी परिवार से ताल्लुक रखती किसबु अपनी रोज़ी रोटी के लिए गुब्बारे बेचती है. अब लड़की की तस्वीरें काफी सुर्खियां बटोर रही है. किसबु की पहले वाली सादगी से भरी तस्वीरों ने ही इंटरनेट पर काफी सकारात्मक प्रभाव डाला था. इसके बाद फोटोग्राफर ने उसके माता-पिता से संपर्क किया और उन्हें किसबु के फोटोशूट के लिए मनाया. इसके बाद किसबु की पहले और बाद की तस्वीरें भी जमकर वायरल होने लगी.
यह भी पढ़ें: