नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. बीते दिनों संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भरे ट्रैफिक के बीच सड़क से ईंट हटाते फूड डिलीवर बॉय का भी एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स भारत के पड़ोसी मुल्क पकिस्तान का है. जिसके इस काम की तारीफ अब यूएई के क्राउन प्रिंस ने भी की है. आइये बताते हैं इस नेक काम करने वाले कर्मचारी की पूरी कहानी.
इन दिनों UAE के एक फूड डिलीवर कंपनी तलाबत (Talabat) के कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहे इस शख्स की पहचान पाकिस्तान के नागरिक अब्दुल गफूर अब्दुल हकीम के रूप में की गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये शख्स रोजमर्रा की तरह डिलीवर करने अपनी बाइक से जा रहा है. लेकिन आगे वह जो करता है उसे लेकर अब उसकी सराहना UAE के क्राउन प्रिंस ने भी की है. वह भीड़भाड़ वाली सड़क बीचोंबीच रखी दो ईंटें देखता है. इसे देख वह बाइक से उतरता है और उन ईंटों को सड़क से उठाकर एक तरफ कर देता है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से 27 वर्षीय अब्दुल को हर तरफ सराहा जा रहा था. इतना ही नहीं यूएई के क्राउन प्रिंस ने अब्दुल को खुद फोन कर इस अच्छे काम के लिए सराहा है. दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अपने सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को साझा कर शख्स की सराहना की है.
दरअसल बीते दिनों क्राउन प्रिंस ने जब इस वीडियो को शेयर किया था तब उन्होंने लोगों से इस शख्स की पहचान पूछी थी. बाद में उन्होंने अपडेट देकर बताया भी था कि इस शख्स का पता चल गया है.
क्राउन प्रिंस से फ़ोन पर बात करने के बारे में शख्स ने बताया, ‘मुझे अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ कि मैंने जो किया है उसके लिए खुद दुबई क्राउन प्रिंस ने मुझे शुक्रिया कहा. अब्दुल बताता है कि क्राउन प्रिंस ने कहा कि अभी वह देश से बाहर हैं लेकिन वह वादा करते हैं कि वह देश में जब भी लौटेंगे तब उनसे जरूर मिलेंगे. इस समय अब्दुल UAE में हीरो बन चुका है. वह बताता है जब उसने वो ईंटें देखी तब उसने किसी बारे में नहीं सोचा और उसे हटाने में लग गया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…