• होम
  • Viral
  • अरे वाह खुश हो गया मौगेंबो! 12 लाख पर नो टैक्स करके सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं प्याज वाली आंटी, देखिए क्या कह रहे लोग

अरे वाह खुश हो गया मौगेंबो! 12 लाख पर नो टैक्स करके सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं प्याज वाली आंटी, देखिए क्या कह रहे लोग

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश कर दिया है। बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। मोदी सरकार ने 12 लाख तक टैक्स में राहत देने का फैसला किया है।

Nirmala Sitharaman
inkhbar News
  • February 1, 2025 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश कर दिया है। बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। मोदी सरकार ने 12 लाख तक टैक्स में राहत देने का फैसला किया है। इस ऐलान के बाद लोग निर्मला सीतारमण की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सबके निशाने पर रहने वाली निर्मला आज छाई हुईं हैं।

#NoTax हुआ ट्रेंड

दरअसल मिडिल क्लास पहले से ही ये उम्मीद लगाए हुए बैठा था कि उन्हें टैक्स में राहत मिलेगी और ऐसा हुआ भी। जैसे ही वित्त मंत्री ने 12 लाख तक टैक्स में राहत देने की घोषणा की तो सोशल मीडिया पर #NoTax ट्रेंड करने लगा। निर्मला पर मिम्स बनाकर लोग वाहवाही करने में जुटे हुए हैं। आइये देखते हैं, कुछ ऐसे ही मिम्स को —

खुश हो गया मौगेंबो

आरती उतारो यार-

ये तो बल्ले-बल्ले

इतनी ख़ुशी बर्दाश्त नहीं हो रही

हम क्यों हैं खुश ब्रो?

 

Budget 2025: इतने घाटे में है मोदी सरकार, 2025-26 में फिर लेने जा रही भारी कर्ज

ऐसे ही मिडिल क्लास को मालामाल नहीं कर गईं निर्मला, इतनी बार पीना पड़ा पानी