Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Noida: 90 सेकंड में 17 थप्पड़! गाड़ी छू जाने पर महिला ने ई-रिक्शा वाले को पीटा

Noida: 90 सेकंड में 17 थप्पड़! गाड़ी छू जाने पर महिला ने ई-रिक्शा वाले को पीटा

नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश के नोएडा से एक बार फिर वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला ई-रिक्शा चालाक पर थप्पड़ों की बरसात करती नज़र आ रही है. महिला की नाराज़गी का कारण उसकी कार पर ई-रिक्शा से लगी टक्कर थी. हैरानी की बात ये है कि छोटी सी बात पर महिला […]

Advertisement
  • August 13, 2022 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश के नोएडा से एक बार फिर वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला ई-रिक्शा चालाक पर थप्पड़ों की बरसात करती नज़र आ रही है. महिला की नाराज़गी का कारण उसकी कार पर ई-रिक्शा से लगी टक्कर थी. हैरानी की बात ये है कि छोटी सी बात पर महिला इतनी नाराज़ हुई कि उसने ई-रिक्शा चालाक को 90 सेकंड में 17 थप्पड़ जड़ दिए.

गुस्साई महिला का वीडियो वायरल

दिल्ली से सटे नोएडा में एक महिला और ई-रिक्शा चालक से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला अपनी कार से ई-रिक्शा टच होने की वजह से आग बबूला होती दिखाई दे रही है. वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे गुस्साई महिला ई-रिक्शा चालक को रोक कर उसे पीट रही है. वीडियो में महिला पहले ई-रिक्शा चालक को रोकती है, फिर उसकी कमीज पकड़कर उसे कार के पास लेकर आती है और फिर ताबड़तोड़ चांटे मारती है. महिला की इस बेरहमी से पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

छीने पैसे और मोबाइल

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने 90 सेकंड के अंदर ई-रिक्शा चालक को सरेआम 17 बार थप्पड़ मारे. हालांकि इस हंगामे को देख कर आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो जाती है लेकिन कोई भी महिला को रोकने की कोशिश नहीं करता. इस दौरान पिटाई खाने वाला ई-रिक्शा चालक भी महिला से कुछ भी नहीं बोलता. ई-रिक्शा चालक महिला के चांटे खाता रहता है. इतना ही नहीं महिला इस कदर गुस्साई हुई थी कि उसने रिक्शा चलाने वाले का पैसे और मोबाइल भी छीन लिया.

महिला बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य

जानकारी के अनुसार वायरल हो रही महिला बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य है. वीडियो के वायरल होने पर महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है. वहीं पुलिस ने भी ई-रिक्शा चालक की शिकायत पर FIR दर्ज़ कर ली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement